ज्वालाजी/कांगड़ा: कोरोना वायरस के चलते ज्वालामुखी मंदिर के गर्भ गृह के कपाट श्रद्धालुओं के लिए बंद किए गए थे. मंदिर में आने वाले श्रद्धालु गर्भ गृह में प्रवेश नहीं कर सकते थे, लेकिन मंगलवार को जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति के आदेशों के बाद मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गर्भ गृह के कपाट खोल दिए गए हैं.
अब ज्वालामुखी मंदिर में आने वाले श्रद्धालु गर्भ गृह में जाकर माता के दर्शन कर सकेंगे. ज्वालामुखी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक खुलने के लिए मंदिर प्रशासन ने अपने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
एसओपी के तहत सभी नियमों का होगा पालन
वहीं, मुख्य पुजारी कपिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को सरकार की ओर से जारी की गई एसओपी के तहत सभी नियमों की पालना करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ेंः- नाहन में अब संपत्ति के हिसाब से लगेगा हाउस टैक्स, नोटिस जारी