धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े के बाद अब 15 आरोपियों को फिर न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, बुधवार को 15 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. प्रदेश में 11 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा फर्जीवाड़े में न्यायालय ने 15 आरोपियों को फिर न्यायिक हिरासत में भेजने के निर्देश दिए हैं. वहीं, पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश कर रही है.
बता दें कि 11 अगस्त को हुई लिखित परीक्षा में इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था. तब से अब तक कुल 30 युवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में सॉल्वर और अभ्यर्थी दोनों की ही बराबर की भागेदारी है. पुलिस भर्ती फर्जीवाड़े का मास्टर माइंड विक्रम अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस उसके रिश्तेदारों और दोस्तों से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, पहले से ही न्यायिक हिरासत में चल रहे आरोपियों की न्यायिक हिरासत को न्यायालय ने बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें- राजधानी में रेलवे कर्मचारियों ने ली स्वच्छता की शपथ, यात्रियों को भी किया गया जागरूक
डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि विक्रम के जिन 6 रिश्तेदारों को तलब कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था, उन्हें पूछताछ पूरी होने पर वापस भेज दिया है. डीएसपी ने बताया कि पहले से गिरफ्तार 15 आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें फिर14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश जारी किए गए हैं.