कांगड़ा/नुरपूर: जिला कांगड़ा के पुलिस थाना इंदौरा के तहत एक 24 वर्षीय युवक की नृशंस हत्या का मामला सामने आया है. मृत युवक गांव भपू का रहने वाला था. जिसकी रक्तरंजित अवस्था में नसवाल बस अड्डे के पास पड़े होने की सूचना परिवार को मिली तो परिजनों के होश उड़ गए.
मृतक के भाई ने बताया कि उसे सुबह लगभग 4:30 बजे सूचना मिली कि उसका भाई नसवाल के पास में गंभीर अवस्था में पड़ा हुआ है. बताया जा रहा है कि बीती गुरुवार शाम वह मोटरसाइकिल पर घर से निकला और सुबह तड़के ही परिवार को सूचना मिली कि वह इंदौरा, पठानकोट वाया डाह कुलाड़ा मार्ग पर नसवाल के पास पड़ा हुआ है. इसके बाद परिजनो ने मौके पर पहुंच कर युवक सिविल अस्पताल इंदौरा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही इंदौरा पुलिस मौका पर पहुंची व साक्ष्य जुटाए और परिजनों के ब्यान कलमबद्ध किए. मृतक की पहचान हरीश उर्फ कालू (24) पुत्र सुरेंद्र सिंह, निवासी गांव भपू, तहसील इंदौरा जिला कांगड़ा के रूप में हुई है.
पुलिस द्वारा इस मामले की जानकारी उनके उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम को दे दी गई. उधर एएसपी जिला कांगड़ा दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वारदात में संलिप्त कुछ लोगों की पहचान की गई है. जिनमें से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.
पढ़ें: लॉकडाउन में भी असुरक्षित रहीं महिलाएं, बढ़े 40 फीसदी घरेलू हिंसा के मामले