कांगड़ाः जिले की शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के दरिणी में रविवार को पहला जनमंच आयोजित किया गया. इस दौरान 90 शिकायत पत्र मिलें, जिनमें से 70 का निपटारा मौके पर कर दिया गया, जबकि बाकि शिकायतों को दस दिन के अंदर निपटारे के निर्देश जारी किए गए. कार्यक्रम में उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे.
शाहपुर की विधायक एवं शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी भी इस दौरान उपस्थित रही. इस दौरान उद्योग मंत्री ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर की सरकार योजनाओं को जमीन पर उतारने की दिशा में कार्य कर रही है. सरकार जनता के बीच जाए, इसी उद्देश्य को लेकर जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है. जनमंच के सार्थक परिणाम सामने आने की बात भी कही.
ये भी पढ़ेः बीबीएमबी पंडोह ने मनाया 43वां स्थापना दिवस, शहीदी स्मारक पर दी श्रद्धांजलि
बिक्रम ठाकुर ने कहा कि अधिकारी जिन कामों को करने की बात कह रहे हैं उन्हें पूरा करना सुनिश्चित करें, कुछ दिनों बाद इन कार्यों की मॉनिटरिंग की जाएगी.
उन्होंने कहा कि जनमंच से मौके में शिकायतों के निपटारे के अलावा अब पहले भी समस्याओं का समाधान आने लगा है. जनमंच के कारण अधिकारी अपने काम में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं, जिससे जनता को फायदा हो रहा है.
बता दें कि प्री-जनमंच में 26 मामले आए थे. जनमंच में अधिकतर मामले लोक निर्माण विभाग से संबंधित आए, जबकि परिवहन, पेयजल, कल्याण विभाग संबंधी मामले भी शामिल रहे. जनमंच दिवस पर आयुर्वेद विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने चिकित्सा शिविर में लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई.
ये भी पढ़ेः करगिल में शहीद विक्रम बत्रा से थर-थर कांपे थे आतंकी, पाकिस्तान ने कहा था भागो शेर आया
जनमंच के दौरान विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को संबंधित योजनाओ की जानकारी दी. इस अवसर पर जनमंच के दौरान शाहपुर विस क्षेत्र के वोह, रूलेहड, रिड़कमार, भलेड़, कनोल, कुठारना, करेरी, घीण, भनाला, गोरडा पंचायतों के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी.