कांगड़ा: नूरपुर क्षेत्र के भड़वार में सात दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया. प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जतिन्द्र सिंह पठानिया ने किया.
प्रतियोगिता का आयोजन न्यू रोहित रामलीला क्लब भड़वार की ओर से किया गया है. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही है. इस मौके पर जतिन्द्र पठानिया ने आयोजकों को उक्त प्रतियोगिता करवाने के लिए बधाई दी.
पठानिया ने कहा कि क्षेत्र में ऐसी प्रतियोगिताओं से युवा वर्ग खेलों की तरफ आकर्षित होते हैं. उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे से बचाने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं ब्लॉक स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक करवानी चाहिए.
जतिन्द्र सिंह ने कहा कि खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास ही नहीं, बल्कि मानसिक विकास भी होता है. मुख्यतिथि ने क्लब को 10 हजार रुपये की राशि भेंट की.
आयोजकों ने बताया की गुरुवार को पहले राउंड में 6 मैच खेले गए जो खैरिया ब्लॉस्टर और भड़वार पैंथरज के बीच, सदवा पाइरेट्स और बडुखर की टीम के मध्य व खैरिया स्टार के साथ सदवा बुल्स के बीच हुए. जिसमें सदवा पाइरेट्स, खैरिया ब्लास्टर और सदवा बुल्स से बाजी मारी.
आयोजकों ने बताया कि पहले राउंड के शेष मैच शुक्रवार को होंगे. उसके बाद दूसरा राउंड शुरू होगा. उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 21 हजार इनाम राशि और ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया जाएगा.