नूरपुर: कंडवाल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के रहन-सहन व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने से ज्यादा उन्हें घर जैसा बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है. सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं से हर कोई खुश है.
एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कर्फ्यू के चलते क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के लिए रहन-सहन व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने से ज्यादा उन्हें घर जैसा बेहतर माहौल उपलब्ध करवाना प्रशासन का मूल उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि कंडवाल सेन्टर में अभी तक 63 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इस सेंटर को वह हर दिन चेक कर रहे हैं. इसके अलावा खाने की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इन लोगों को प्रशासन के द्वारा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था के साथ तीन समय चाय दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर - हिमाचल में कुल 8 एक्टिव केसिज, 4 तबलीगी जमात से जुड़े
एसडीएम ने बताया कि सभी लोगों के स्वास्थ्य पर डॉ. संदीप सुबह-शाम नियमित निगरानी रख रहे हैं. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने पर डॉ. के परामर्श पर प्रशासन अपने स्तर पर उन्हें निशुल्क दवाईयां मुहैया करवा रहा है. इस सेंटर में क्वारंटाइन किए गए लोग प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं से खुश हैं. उनका मानना है कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आ रही है और उन्हें यहां पर घर जैसा माहौल मिल रहा है. इसके लिए वे प्रशासन का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं. इसके साथ ये सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रख रहे हैं.