ETV Bharat / state

ग्योतो मठ में सामने आए 4 और कोरोना के मामले, कुल 160 बौद्ध भिक्षु संक्रमित - kangra latest news

उपमंडल धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित ग्योतो बौद्ध मठ में अब तक 160 भिक्षु वैश्विक महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 4 ग्योतो मठ से बौद्ध भिक्षु हैं जबकि 7 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्योतो मठ में बढ़ रहे मामलों के चलते उक्त क्षेत्र को पहले ही प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.

corona case in kangra
फोटो
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 9:20 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित ग्योतो बौद्ध मठ में बौद्ध भिक्षु के कोरोना संक्रमित होने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिला कांगड़ा में कुल 10 मामले सामने आए है. जिनमें से 4 ग्योतो मठ से बौद्ध भिक्षु है जबकि 7 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मठ में 25 फरवरी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

120 भिक्षुओं की रिपोर्ट का इंतजार

बड़ी बात यह है कि मठ में रहने वाले सभी भिक्षुओं की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. अभी तक करीब 120 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. मठ में मौजूदा समय में करीब 350 भिक्षु व स्टाफ सदस्य रहते हैं. जिले में सोमवार को एक ही दिन में 100 से अधिक लोग लंबे समय बाद संक्रमित हुए हैं.

वीडियो

बता दें कि दिसंबर के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने लगा था. दिसंबर से पूर्व हर रोज 100 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे थे. उस समय स्वास्थ्य विभाग रोजाना 1200 से 1500 लोगों के सैंपल ले रहा था, जबकि अब विभाग दिन में 100 से अधिक लोगों के सैंपल नहीं ले रहा है. बौद्ध भिक्षुओं के अलावा 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं.

स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर रखी है पैनी नजर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 8575 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 8144 ने वैश्विक महामारी को मात दी है. उन्होंने कहा कि 207 लोगों का उपचार चल रहा है और 207 की मौत जिला कांगड़ा में कोविड के कारण हुई है.

सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्योतो मठ में बढ़ रहे मामलों के चलते उक्त क्षेत्र को पहले ही प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः- म्यूजिकल चेयर बना दुधारू पशु सुधार सभा का चुनाव, 2 महीने में बने 4 अध्यक्ष

धर्मशाला: कांगड़ा जिले के उपमंडल धर्मशाला के तहत सिद्धबाड़ी स्थित ग्योतो बौद्ध मठ में बौद्ध भिक्षु के कोरोना संक्रमित होने का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिला कांगड़ा में कुल 10 मामले सामने आए है. जिनमें से 4 ग्योतो मठ से बौद्ध भिक्षु है जबकि 7 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. मठ में 25 फरवरी से कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं.

120 भिक्षुओं की रिपोर्ट का इंतजार

बड़ी बात यह है कि मठ में रहने वाले सभी भिक्षुओं की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. अभी तक करीब 120 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. मठ में मौजूदा समय में करीब 350 भिक्षु व स्टाफ सदस्य रहते हैं. जिले में सोमवार को एक ही दिन में 100 से अधिक लोग लंबे समय बाद संक्रमित हुए हैं.

वीडियो

बता दें कि दिसंबर के बाद जिले में कोरोना संक्रमण का दौर थमने लगा था. दिसंबर से पूर्व हर रोज 100 से अधिक लोग संक्रमित हो रहे थे. उस समय स्वास्थ्य विभाग रोजाना 1200 से 1500 लोगों के सैंपल ले रहा था, जबकि अब विभाग दिन में 100 से अधिक लोगों के सैंपल नहीं ले रहा है. बौद्ध भिक्षुओं के अलावा 6 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई हैं.

स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर रखी है पैनी नजर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि जिले में अब तक 8575 लोग संक्रमित हुए हैं और इनमें से 8144 ने वैश्विक महामारी को मात दी है. उन्होंने कहा कि 207 लोगों का उपचार चल रहा है और 207 की मौत जिला कांगड़ा में कोविड के कारण हुई है.

सीएमओ कांगड़ा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हर स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि ग्योतो मठ में बढ़ रहे मामलों के चलते उक्त क्षेत्र को पहले ही प्रशासन द्वारा कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. सीएमओ ने लोगों से मास्क पहनने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः- म्यूजिकल चेयर बना दुधारू पशु सुधार सभा का चुनाव, 2 महीने में बने 4 अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.