नुरूपर/कांगड़ा: शनिवार को भदरोया में थाना प्रभारी डमटाल हरीश गुलेरिया के नेतृत्व में रात को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों से 36.62 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने कहा कि पुलिस रात को पेट्रोलिंग पर थी और इस दौरान उन्होंने वहां संदिग्ध रूप से खड़ी एक स्कॉर्पियो कार को देखा.
पुलिस ने गाड़ी के साथ खड़े दोनों युवकों से वहां रुकने का कारण पूछा तो वो डर गए. ऐसे में पुलिस को उनपर संदेह हुआ और उन्होंने गाड़ी की तलाशी लेनी चाही, लेकिन पहले से गाड़ी में बैठे दोनों युवक गाड़ी को भगा ले गए.
डीएसपी ने कहा कि पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों से तलाशी के दौरान 36.62 ग्राम हेरोइन बरामद की है. दोनों युवकों की पहचान अमृतसर और पठानकोट क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई है. दोनों युवकों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह अमृतसर से हेरोइन लाकर पंजाब और हिमाचल क्षेत्र में सप्लाई करते थे. पुलिस ने आम लोगो से भी नशे के खिलाफ अभियान में पुलिस का सहयोग देने की अपील की है. अगर किसी को कोई अवैध नशे का कारोबार करता हुआ मिलता है या उन्हें किसी अवैध नशे के कारोबारी की जानकारी है तो वह सीधा पुलिस को इसकी जानकारी दें. सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.