कांगड़ा: थाना ज्वालाजी के तहत जहरीला पदार्थ निगलने से 19 वर्षीय युवक की मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल में भेज दिया है.
दरअसल, शुक्रवार दोपहर को सिहोरपायीं रैंखा के निवासी सुमन की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसपर सुमन के परिजन उसे ज्वालाजी अस्पताल लेकर आए. अस्पताल में इलाज के दौरान सुमन ने तोड़ दिया. सुमन के पिता सुभाष का कहना है कि उनके बेटे को किसी तरह की परेशानी नहीं थी और वो इस तरह का कदम नहीं उठा सकता.
बताया जा रहा है कि जिस समय सुमन की तबीयत बिगड़ी, उस दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था. सुमन की मां ने घर पहुंचकर सुमन को उल्टियां करते देखा. ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर सुमन की मां ने पड़ोसियों की मदद सुमन को अस्पताल पहुंचाया.
ज्वालाजी अस्पताल के बीएमओ डॉक्टर सतिंदर वर्मा ने बताया कि 19 वर्षीय युवक द्वारा गलती से जहर निगलने का मामला सामने आया था. युवक की कंडीशन ज्यादा खराब होने के चलते उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित कर दिया गया था. ज्वालाजी थाना प्रभारी पुरषोत्तम धीमान के नेतृत्व में एएसआई बलदेव ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं. डीएसपी देहरा लालमन शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.