ETV Bharat / state

18 दिसबंर को होगी HPCA की 15वीं आम वार्षिक बैठक, अरुण धूमल भी होंगे शामिल - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की 15वीं आम वार्षिक बैठक 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होगी. इस बैठक में अरुण बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण सिंह धूमल भी शामिल होंगे. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव सुमित शर्मा ने ये जानकारी दी है.

15th General Annual Meeting of HPCA to be held on 18 December
फाइल फोटो
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 10:03 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की 15वीं आम वार्षिक बैठक 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होगी. जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि ये बैठक सितंबर माह में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 के तहत बने नियमों के कारण इस बैठक की अवधि को नियमानुसार दिसंबर महीने तक बढ़ाया गया था. इस बैठक में पिछले वर्ष सम्पन्न हुई क्रिकेट की अंतर जिला व राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचली गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी.

वार्षिक वित्तीय बजट को अनुमोदित किया जाएगा

सुमित शर्मा ने कहा कि साथ ही वार्षिक वित्तीय बजट को अनुमोदित किया जाएगा और अन्य प्रशासनिक निर्णय जो नियमित क्रिकेट गतिविधियों को चलाने में सहायक होंगे उन विषयों की चर्चा भी इसी बैठक में की जाएगी. एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि गत 9 महीनों से कोविड-19 महामारी के कारण सिर्फ हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में क्रिकेट की खेल गतिविधियां अभी तक थमी पड़ी है.

2 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया

हालांकि अक्टूबर माह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा एक एडवाइजरी सभी राज्य क्रिकेट संघों को जारी की गई थी. उसी एडवाइजरी के अनुरूप हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी अपनी अपैक्स काउंसिल में से 3 सदस्यीय 2 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया था.

एसओपी समिति की रिपोर्ट पर भी विचार होगा

उन समितियों को बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिए भी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का जिम्मा सौंपा गया था. एचपीसीए के सचिव ने कहा कि इस बैठक में उस एसओपी समिति की रिपोर्ट पर भी विचार होगा.

तैयारियों के संदर्भ में आम बार्षिक बैठक में होगी चर्चा

सुमित ने बताया कि बीसीसीआई ने हाल ही में एसओपी के अनुरूप आईपीएल के 13वें संस्करण का दुबई में सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न किया है. जनवरी माह में बीसीसीआई ने सम्भावित घरेलू क्रिकेट सत्र को शुरू करने के लिए सभी राज्य संघों से अपना निजी मत रखने की बात कही थी. ऐसे तमाम विषयों को लेकर एचपीसीए भी अपनी तैयारियों के संदर्भ में इसी आम वार्षिक बैठक में चर्चा करेगा.

अरुण धूमल भी बैठक में होंगे शामिल

सुमित शर्मा ने बताया कि इस बैठक में अरुण सिंह धूमल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनने के पश्चात अपने मूल प्रदेश संघ की किसी भी बैठक में पहली बार शामिल हो रहे हैं. बता दें कि गत नौ महीने से किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि कोरोना महामारी के चलते कम से कम हिमाचल में नहीं हो पाई हैं.

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की 15वीं आम वार्षिक बैठक 18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित होगी. जानकारी देते हुए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि ये बैठक सितंबर माह में होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते कोविड-19 के तहत बने नियमों के कारण इस बैठक की अवधि को नियमानुसार दिसंबर महीने तक बढ़ाया गया था. इस बैठक में पिछले वर्ष सम्पन्न हुई क्रिकेट की अंतर जिला व राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचली गतिविधियों पर चर्चा की जाएगी.

वार्षिक वित्तीय बजट को अनुमोदित किया जाएगा

सुमित शर्मा ने कहा कि साथ ही वार्षिक वित्तीय बजट को अनुमोदित किया जाएगा और अन्य प्रशासनिक निर्णय जो नियमित क्रिकेट गतिविधियों को चलाने में सहायक होंगे उन विषयों की चर्चा भी इसी बैठक में की जाएगी. एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने बताया कि गत 9 महीनों से कोविड-19 महामारी के कारण सिर्फ हिमाचल में ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष में क्रिकेट की खेल गतिविधियां अभी तक थमी पड़ी है.

2 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया

हालांकि अक्टूबर माह में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा एक एडवाइजरी सभी राज्य क्रिकेट संघों को जारी की गई थी. उसी एडवाइजरी के अनुरूप हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ ने भी अपनी अपैक्स काउंसिल में से 3 सदस्यीय 2 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया था.

एसओपी समिति की रिपोर्ट पर भी विचार होगा

उन समितियों को बीसीसीआई, हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग और केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश अनुसार हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के लिए भी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) बनाने का जिम्मा सौंपा गया था. एचपीसीए के सचिव ने कहा कि इस बैठक में उस एसओपी समिति की रिपोर्ट पर भी विचार होगा.

तैयारियों के संदर्भ में आम बार्षिक बैठक में होगी चर्चा

सुमित ने बताया कि बीसीसीआई ने हाल ही में एसओपी के अनुरूप आईपीएल के 13वें संस्करण का दुबई में सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न किया है. जनवरी माह में बीसीसीआई ने सम्भावित घरेलू क्रिकेट सत्र को शुरू करने के लिए सभी राज्य संघों से अपना निजी मत रखने की बात कही थी. ऐसे तमाम विषयों को लेकर एचपीसीए भी अपनी तैयारियों के संदर्भ में इसी आम वार्षिक बैठक में चर्चा करेगा.

अरुण धूमल भी बैठक में होंगे शामिल

सुमित शर्मा ने बताया कि इस बैठक में अरुण सिंह धूमल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष बनने के पश्चात अपने मूल प्रदेश संघ की किसी भी बैठक में पहली बार शामिल हो रहे हैं. बता दें कि गत नौ महीने से किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि कोरोना महामारी के चलते कम से कम हिमाचल में नहीं हो पाई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.