ETV Bharat / state

19 साल के युवक ने PGI में तोड़ा दम, बस व बाइक में टक्कर में हुआ था घायल - PGI chandigarh

19 साल के युवक ने PGI में तोड़ा दम बस व बाइक में टक्कर में हुआ था घायल शनिवार को बड़सर में हुआ था सड़क हादसा

हादसे के बाद दर्घटनास्थल.
author img

By

Published : Mar 17, 2019, 11:56 PM IST

हमीरपुर: बड़सर में शनिवार को बस व बाइक की टक्कर में घायल19 वर्षीय युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई.

बता दें कि शनिवार को 19 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपनी बाइक नंबर एचपी 21बी 5968 पर जा रहा था और सामने से आ रही एक निजीबस नंबार एचपी 23बी_6352 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आ गई थी.

accident
हादसे के बाद दर्घटनास्थल.

घटनास्थल पर घायल पड़े युवक को तुरंत बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले ऊना और फिर ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया.
बताया जा रहा है कि युवक ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर पर गंभी चोटें आई हैं. रविवार को जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

हमीरपुर: बड़सर में शनिवार को बस व बाइक की टक्कर में घायल19 वर्षीय युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई.

बता दें कि शनिवार को 19 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपनी बाइक नंबर एचपी 21बी 5968 पर जा रहा था और सामने से आ रही एक निजीबस नंबार एचपी 23बी_6352 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आ गई थी.

accident
हादसे के बाद दर्घटनास्थल.

घटनास्थल पर घायल पड़े युवक को तुरंत बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले ऊना और फिर ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया.
बताया जा रहा है कि युवक ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर पर गंभी चोटें आई हैं. रविवार को जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

बड़सर में बस व बाइक में जोरदार टक्कर मैं घायल 19 वर्षीय युवक की पीजीआई मैं मौत
हमीरपुर.
‌जिले के बड़सर उपमंडल में शनिवार को बस व बाइक की टक्कर में घायल एक 19 वर्षीय युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई है ।
‌ जानकारी के अनुसार  पिछले शनिवार को अभिषेक शर्मा सपुत्र राजिंदर कुमार अपनी बाइक (एच पी 21बी 5968) पर सवार होकर जा रहा था। सामने से आ रही एक निजी  बस (एचपी 23 बी_6352) से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसे सिर पर गम्भीर चोटें आईं।
घटनास्थल पर घायल पड़े युवक को तुरंत बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए उसे पहले ऊना फिर ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार युवक नें हेलमेट नहीं पहना हुआ था जिससे उसे सिर पर गम्भीर चोटें आई हैं। रविवार को जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।


Kamlesh bhardwaj
ETV HAMIRPUR
mob 9418084831
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.