हमीरपुर: बड़सर में शनिवार को बस व बाइक की टक्कर में घायल19 वर्षीय युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान रविवार को मौत हो गई.
बता दें कि शनिवार को 19 वर्षीय अभिषेक शर्मा अपनी बाइक नंबर एचपी 21बी 5968 पर जा रहा था और सामने से आ रही एक निजीबस नंबार एचपी 23बी_6352 से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे उसे सिर पर गंभीर चोटें आ गई थी.
घटनास्थल पर घायल पड़े युवक को तुरंत बड़सर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पहले ऊना और फिर ऊना से पीजीआई चंडीगढ़ रैफर किया गया.
बताया जा रहा है कि युवक ने हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसके सिर पर गंभी चोटें आई हैं. रविवार को जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे इस युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.