सुजानपुर: योग में अलग पहचान बना चुकी हमीरपुर जिला के चैरी खियूंद गांव की निधि डोगरा ने एक बार फिर योग में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. निधि ने 13 सितंबर 2020 को अखिल भारतीय योग महासंघ (एबीवाईएम) की ओर से वर्चुअल प्रतियोगिता में एक मिनट में हैंड स्टैंड में 35 विभिन्न आसन किए थे. इस उपलब्धि से पूरा परिवार खुश है.
7वीं कक्षा की छात्रा निधि डोगरा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इससे पहले भी दो बार योगा में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुकी हूं. कोरोना महामारी की वजह से अब ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं.
बेटी की इस उपलब्धि से परिवार में खुशी
निधि के पिता शशि कुमार बताते हैं कि 13 सितंबर को प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था. तकानीकी कमेटी के अप्रूवल के बाद निधि को वर्ल्ड रिकॉर्ड दिया गया है. वहीं, मां निशा देवी बेटी की इस उपलब्धि बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं. बच्चों को उनकी ईच्छा से खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. दादा कर्मचंद कहते हैं कि उनकी पोती ने प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है.
बचपन से ही निधि को योगा का शौक
11 साल की निधि डोगरा को बचपन से ही योग का शौक रहा है और घर पर अपने पिता शशि कुमार से योग सिखा करती थी. इससे पहले निधि ने 45 मिनट लगातार प्रणव आसन करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. साथ ही, उन्हें योग रत्न अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है. पिछले दो सालों से निधि डोगरा ने योग में अलग-अलग रिकॉर्ड बनाकर देश दुनिया में हमीरपुर जिले का नाम रोशन किया है.