हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के बाद अब हमीरपुर शहर में लोग पीने के पानी की किल्लत से रूबरू हो रहे हैं. आज पांचवें दिन भी हमीरपुर शहर में पीने के पानी की सप्लाई नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि प्रशासन और जल शक्ति विभाग की तरफ से भी पानी के टैंकर की सुविधा शुरू नहीं की गई है. हालात ऐसे हैं कि अब लोग खुद से पानी के टैंकर खरीदने को मजबूर हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हमीरपुर शहर में 3 हजार लीटर का पानी का टैंकर 1200 से 1700 रुपये के बीच में बिक रहा है.
पांचवे दिन भी नहीं हुई पानी की सप्लाई: मिली जानकारी के अनुसार हमीरपुर शहर के अधिकतर हिस्सों में पिछले पांच दिनों से पेयजल सप्लाई बहाल नहीं हो पाई है. हमीरपुर शहर की उठाऊ पेयजल योजना पलाही में अभी तक पानी को लिफ्ट करने का कार्य तक शुरू नहीं हो सका है. यही वजह है कि पांचवें दिन भी जब शहर में पानी की सप्लाई बहाल नहीं हुई. जिसके चलते यहां के लोगों को पीने का पानी खरीदना पड़ रहा है.
ब्यास नदी की बाढ़ में बर्बाद हुी पेयजल योजनाएं: ब्यास नदी के जल बहाव की चपेट में हमीरपुर टाउन की पेयजल योजना भी आ गई है. ब्यास नदी का जलस्तर कम न होने के चलते हमीरपुर में पेयजल योजना को बहाल करना जल शक्ति विभाग के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ है. यहां पर विभाग ब्यास नदी के बहाव को डाइवर्ट कर टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत में करने के प्रयासों में जुटा है, लेकिन अभी तक यह काम पूरा नहीं हो पाया है.
80 लाख लीटर रोजाना खपत: हमीरपुर शहर में हर दिन 70 से 80 लाख लीटर पानी की खपत होती है. करीब 28 हजार उपभोक्ताओं को इस पेयजल योजना से पानी सप्लाई किया जाता है, लेकिन पेयजल सप्लाई ठप होने से अब लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, उम्मीद जताई जा रही थी कि वीरवार तक टूटी हुई पाइप लाइन की मरम्मत कर पानी लिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है. हमीरपुर शहर में पीने के पानी की सप्लाई के लिए आईपीएच विभाग के पास बड़े स्तर पर अन्य कोई और व्यवस्था नहीं है. हथली पेयजल योजना से भी नाममात्र पानी ही सप्लाई ही शहर के कुछ हिस्सों में हो पा रही है. वहीं, शहर के लोग अब पानी खरीदकर अपना गुजारा कर रहे हैं.
'आपात स्थिति में सरकार और विभाग का सहयोग जरूरी': स्थानीय निवासी कुलविंदर बन्याल का कहना है कि पिछले करीब पांच दिनों से पानी नहीं आ रहा है, जिसके चलते काफी दिक्कतें पेश आ रही हैं. उन्होंने कहा कि उन सभी लोगों ने मिलकर 1500 रुपये का 3000 लीटर का पानी का टैंक मंगवाया. जिससे वह अपना गुजारा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में सरकार और विभाग का सहयोग भी जरूरी है.
3 दिनों से टैंकरों से हो रही पानी की सप्लाई: टैंकर से पानी की सप्लाई कर रहे पंकज का कहना है कि शहर में अब तक वे लगातार 3 दिन से पानी की सप्लाई कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई चौकी से की जा रही है. पानी के टैंकर की कीमत 1200 से 1300 रुपये तक ली जा रही है. अब तक वह शहर में 50 से अधिक टैंकर सप्लाई कर चुके हैं.
नगर परिषद अध्यक्ष ने टैंकरों में दिया फ्री पानी: हमीरपुर शहर में पांचवें दिन भी पानी न पहुंचने पर नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने आगे आकर लोगों की मदद की. शहर में इस जलसंकट के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास ने लोगों की पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए निशुल्क पानी के टैंकर की सुविधा शुरू की है. मनोज मिन्हास ने खुद पानी के टैंकर को चलाकर लोगों को घरद्वार पानी पहुंचाया. वीरवार दोपहर तक उन्होंने वार्ड नंबर सात में तीन टैंकर सप्लाई किए. लोगों ने इस पहल के लिए मनोज मिन्हास का आभार व्यक्त किया है.