भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज की ग्राम पंचायत भलबानी के अंतर्गत गांव ककडोट के वार्ड नंबर 1 में बिना नामांकन दर्ज किए वार्ड पंच का चयन कर लिया गया है.
ककडोट गांव के करीब 86 परिवारों ने अपना समर्थन देते हुए गायत्री देवी को आगामी वार्ड पंच के रूप में मनोनीत किया है. पंचायत चुनाव का रोस्टर जारी होने के बाद ककडोट के इस बार भी नामांकन भरे सबकी सहमती से अपना वार्ड पंच पूर्व वार्ड मेंबर की उपस्थिति में चयन किया गया.
सभी ने एकमत से गायत्री देवी को वार्ड मेंबर बनाए जाने पर अपनी मुहर लगा दी गई है. इस बार अनुसूचित वर्ग की महिला सीट आई. जिसे लेकर वार्ड के लोगों ने एक बैठक का आयोजन किया. इसमें हर एक परिवार से एक सदस्य मौजूद रहा.
मंगलवार को गायत्री देवी को वार्ड मेंबर नियुक्त किया गया
सभी की मौजूदगी में मंगलवार को गायत्री देवी को वार्ड मेंबर नियुक्त किया गया. बतातें चले कि इस पंचायत में पूर्व में भी इस वार्ड से वार्ड पंच की नियुक्ति सर्वसम्मति से हुई थी. उसी प्रथा को आगे बढ़ाते हुए वर्तमान में भी आपसी सहमति से ही नियुक्त किया गया.
'वार्ड के लोगों ने बुद्धिमता का परिचय देकर सरकारी खर्च को बचाया है'
गायत्री देवी ने बताया कि वार्ड के लोगों ने बुद्धिमता का परिचय देकर सरकारी खर्च को बचाया है और अपने भाईचारे का भी परिचय दिया है. अपने वार्ड से अकेले नामपत्र दाखिल करेंगी, ताकि प्रक्रिया पूरी हो. वे लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने का प्रयास करेंगी व विकास में सहयोग करेंगी.