बड़सर: ओवरलोडिंग पर पूरी तरह प्रतिबंध के बावजूद उपमंडल बड़सर की सड़कों पर कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. लगभग हर दूसरी तीसरी बस में क्षमता से दोगुनी सवारियां बैठा कर दुर्घटनाओं को न्योता दिया जा रहा है.
कुछ दिनों पहले हुई सड़क दुर्घटना के बाद प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन ने ओवरलोडिंग पर काफी सख्ती दिखाई थी. क्षमता से एक सवारी भी ज्यादा होने पर बसों के चालान किए जा रहे थे, लेकिन अब फिर से वही स्थिति पैदा हो चुकी है. इसके अलावा बाइक सवारों पर भी प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. उपमण्डल बड़सर की सड़कों पर ट्रिपल राइडिंग आम बात हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- अरुण जेटली के सम्मान में हिमाचल में 2 दिन राजकीय शोक, आधा झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज