भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के अंतर्गत डुंगरी और टकौता गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल रौंही पंचायत में किसी भी तरह का बदलाव न करने को लेकर विकास खंड अधिकारी भोरंज मनोज शर्मा से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार बड़ी पंचायतों को तोड़कर नई पंचायतों का गठन कर रही है, जिससे लोगों को घर द्वार सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. वहीं, भोरंज पंचायत के दो गांवों धिरवीं व लहराणा को रौंही पंचायत में मिलाने पर रौंही पंचायत का स्वरूप पहले वाली पंचायत से बड़ा हो जाएगा.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार के रौंही पंचायत के स्वरूप से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने पर जनता सहन नहीं करेगी और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा. सरकार से ग्रामीणों ने अनुरोध किया है कि पंचायत रौंही के स्वरूप में न किसी गांव को जोड़ा जाए और न ही किसी गांव को इस पंचायत से हटाया जाए.
इस संदर्भ में खंड विकास अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों के शिकायत पत्र से उपमंडल अधिकारी व जिला प्रशासन को भी अवगत करवाया जाएगा, जिससे लोगों को सही न्याय मिल सके.
ये भी पढ़ें: HPTU का बड़ा फैसला, स्नातक पाठ्यक्रम में मध्यवर्ती सत्रों के नियमित छात्र होंगे पदोन्नत