हमीरपुर: धर्मशाला में आयोजित प्रदेश वर्किंग कमेटी की बैठक की चर्चा और निर्णयों पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister of State for Finance Anurag Thakur) ने प्रतिक्रिया दी है उन्होंने 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को चेहरा घोषित किए जाने के निर्णय के बाद पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की भूमिका को लेकर सवाल पर भी बयान दिया है.
'मिशन रिपीट को लेकर बनी रणनीति'
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने हमीरपुर में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब कहा कि वर्किंग कमेटी की बैठक में मिशन रिपीट को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है. साथ ही उन्होंने कहा सरकार और संगठन इस मिशन रिपीट को लेकर आगामी समय में कार्य करेंगे.
'पार्टी हाईकमान का आदेश सबसे महत्वपूर्ण'
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को साल 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए कमान दिए जाने और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल की भूमिका को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान जो तय करती है उस निर्णय पर पार्टी का हर व्यक्ति और हर कार्यकर्ता कार्य करता है. उन्होंने कहा कि जिसकी जो भूमिका होगी वह उसे पूरी तरह से निभाएगा.
कांग्रेस को अनुराग ठाकुर की नसीहत
इसके अलावा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने कांग्रेस के नेताओं के तरफ से महंगाई के मुद्दे पर की जा रही बयानबाजी को लेकर भी पलटवार किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस को अपने कार्यकाल पर नजर डाल लेनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार को बदनाम करने के लिए केजरीवाल इतना गिर जाएंगे पता नहीं था: अनुराग ठाकुर
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स की वेबसाइट को जल्द सुधारा जाएगा, अमेरिका से बुलाया गया है इंजीनियर: अनुराग