हमीरपुर: लॉकडाउन के बाद अब पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. पेट्रोल के दामों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दो महीने में पेट्रोलियम पदार्थों की बिक्री ना के बराबर हुई है.
बता दें कि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर वर्चुअल प्रेस वार्ता के माध्यम से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान अनुराग ठाकुर से लगातार हो रही पेट्रोल की किमतों में बढ़ोतरी को लेकर सवाल पूछा गया था.
इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीते तीन महीनों में फ्री गैस बांटने का काम भी हुआ है. जिसके लिए हजारों करोड़ रुपए की सब्सिडी दी गई थी. वहीं, पेट्रोल के दामों को बहुत थोड़ा-थोड़ा करके ही बढ़ाया गया है.
हालांकि अगर पेट्रोल-डीजल के बीते तीन महीने और अब के दामों देखे जाएं तो बहुत कम अंतर दामों देखा जा सकता है. पेट्रोल के दामों में कोई बड़ा अंतर नहीं है. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों का वेतन स्वास्थ्य सुविधाएं और ईपीएफ का पैसा भी सरकार को लगातार अपने कर्मचारियों का देना है. कोरोना संकटकाल की वजह से सरकार ने टैक्स रिटर्न भरने का समय भी बढ़ा दिया है. जिस वजह से सरकारी खजाने में राजस्व की कमी आई है.
पढ़ें: शिमला में फिर एक्टिव हुए नशा तस्कर, पुलिस ने नशा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत लोगों को किया जागरूक