हमीरपुर: जिला हमीरपुर में वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. ढाई लाख रुपये में तेंदुए की खाल का सौदा किया जा रहा था. वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है.
कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. हमीरपुर के वन मंडल अधिकारी डॉ. एलसी वंदना ने बताया है कि तेंदुए की खाल के अवैध कारोबार की गुप्त सूचना मिलने पर विभाग की ओर से कारवाई की गई है. छापेमारी में बांकू राम निवासी गांव पलेहड़ा तहसील बड़सर और पप्पू निवासी ग्राम लुहारड़ी, तहसील मुल्थान कांगड़ा को तेंदुए की खाल के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया है. खाल को प्लास्टिक बैग के अंदर रखा गया था.
उन्होंने कहा है कि तेंदुए की खाल जब्त करने के साथ दोनों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लिया गया है और मामला वन्यजीव संरक्षण अधिनियम1972 के प्रावधानों के तहत आगे की कारवाई के लिए एसएचओ हमीरपुर को सौंप दिया गया है.