ETV Bharat / state

हमीरपुर से जालंधर और पठानकोट जाने वाली बसों के पहिये थमे, घाटे के चलते HRTC ने लिया फैसला - two Interstate routes closed

एचआरटीसी डिपो हमीरपुर ने घाटे में चल रहे अपने दो अंतरराज्य बस रूट बंद कर दिए हैं. हमीरपुर से जालंधर और पठानकोट रूट पर 800 से हजार रुपये तक की ही आमदनी हो रही थी. हालांकि कुछेक रूट ऐसे हैं जहां पर निगम को घाटा सहना पड़ रहा है, लेकिन कई रूटों पर अब निगम अच्छी खासी कमाई करने लग पड़ा है.

HRTC
HRTC
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:11 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर ने घाटे में चल रहे अपने दो अंतरराज्य बस रूट बंद कर दिए हैं. इन रूटों में हमीरपुर से सुबह सवा आठ बजे पठानकोट जाने वाली बस और दूसरी हमीरपुर से जालंधर रूट पर जाने वाली बस शामिल हैं.

इन दोनों रूटों पर निगम को 800 से हजार रुपये तक आमदनी हो रही थी. इसके चलते निगम ने इन बस रूटों को बंद कर दिया है. अब जालंधर और पठानकोट जाने के लिए लोगों को इन बसों की सेवा नहीं मिलेगी.

वीडियो.

बस अड्डा सहायक हमीरपुर नरेश कुमार का कहना है कि पठानकोट और जालंधर जाने वाली बसों में आठ सौ से हजार रुपये कमाई हो रही थी, जिससे तेल खर्च भी मुश्किल था. इन दो रूटों को बंद कर दिया गया है. हमीरपुर मतोह रूट पर भी पांच रुपये ही इनकम आ रही है.

बता दें कि जिला में वर्तमान में करीब 59 बसे अंतरराज्य व राज्य के भीतर विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं. पहले तो बसों में लोग कम ही जा रहे थे, लेकिन अब कोरोना के डर से बाहर निकलकर लोगों ने बसों में सफर करना शुरू कर दिया है.

कुछेक रूट ऐसे हैं जहां पर निगम को घाटा सहना पड़ रहा है, लेकिन कई रूटों पर अब निगम अच्छी खासी कमाई करने लग पड़ा है. ज्यादा घाटे वाले रूटों में शामिल इन दो रूटों पर निगम ने फिलहाल बस सेवा बंद कर दी है.

पढ़ें: लोन लौटाने के नाम पर हो रही ठगी, महिला ने साइबर सेल से की शिकायत

हमीरपुर: हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो हमीरपुर ने घाटे में चल रहे अपने दो अंतरराज्य बस रूट बंद कर दिए हैं. इन रूटों में हमीरपुर से सुबह सवा आठ बजे पठानकोट जाने वाली बस और दूसरी हमीरपुर से जालंधर रूट पर जाने वाली बस शामिल हैं.

इन दोनों रूटों पर निगम को 800 से हजार रुपये तक आमदनी हो रही थी. इसके चलते निगम ने इन बस रूटों को बंद कर दिया है. अब जालंधर और पठानकोट जाने के लिए लोगों को इन बसों की सेवा नहीं मिलेगी.

वीडियो.

बस अड्डा सहायक हमीरपुर नरेश कुमार का कहना है कि पठानकोट और जालंधर जाने वाली बसों में आठ सौ से हजार रुपये कमाई हो रही थी, जिससे तेल खर्च भी मुश्किल था. इन दो रूटों को बंद कर दिया गया है. हमीरपुर मतोह रूट पर भी पांच रुपये ही इनकम आ रही है.

बता दें कि जिला में वर्तमान में करीब 59 बसे अंतरराज्य व राज्य के भीतर विभिन्न रूटों पर दौड़ रही हैं. पहले तो बसों में लोग कम ही जा रहे थे, लेकिन अब कोरोना के डर से बाहर निकलकर लोगों ने बसों में सफर करना शुरू कर दिया है.

कुछेक रूट ऐसे हैं जहां पर निगम को घाटा सहना पड़ रहा है, लेकिन कई रूटों पर अब निगम अच्छी खासी कमाई करने लग पड़ा है. ज्यादा घाटे वाले रूटों में शामिल इन दो रूटों पर निगम ने फिलहाल बस सेवा बंद कर दी है.

पढ़ें: लोन लौटाने के नाम पर हो रही ठगी, महिला ने साइबर सेल से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.