ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को मारी टक्कर, दो घायल

उपमंडल भोरंज के तहत सुलगवान के पास एटीएम के बाहर पैसे निकलने खड़े व्यक्ति को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति व गाड़ी के ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पुलिस ने मामले दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

car accident hamirpur
car accident hamirpur
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 7:15 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत सुलगवान के पास एटीएम के बाहर पैसे निकालने खड़े व्यक्ति को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक व्यक्ति व गाड़ी का ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार जाहू की तरफ से आ रही कार ने सड़क के किनारे एटीएम के बाहर पैसे निकालने खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की टांगों में गंभीर चोट आई हैं. संतुलन खोने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे में ड्राइवर राहुल ठाकुर पुत्र परुषोतम लाल गांव लज्याणी व राहगीर 42 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र प्यारे लाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में गाड़ी ने एक और वाहन को टक्कर मारी है. हादसे के दौरान आवाज सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए व दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए भोरंज सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भोरंज अस्पताल के डॉ. प्रतीक ने बताया कि दुर्घटना से राहगीर अजय शर्मा की दोनों टांगे प्रेस हो गई हैं. वहीं, ड्राइवर राहुल ठाकुर को हेड इंजरी हुई है. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि सुलगवान में हुई दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान

पढ़ें: बेटे की चाह में बाप बना कातिल, पैदा होते ही बच्ची को उतारा मौत के घाट

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के तहत सुलगवान के पास एटीएम के बाहर पैसे निकालने खड़े व्यक्ति को एक तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी. सड़क हादसे में एक व्यक्ति व गाड़ी का ड्राइवर दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार जाहू की तरफ से आ रही कार ने सड़क के किनारे एटीएम के बाहर पैसे निकालने खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे व्यक्ति की टांगों में गंभीर चोट आई हैं. संतुलन खोने के कारण गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे में ड्राइवर राहुल ठाकुर पुत्र परुषोतम लाल गांव लज्याणी व राहगीर 42 वर्षीय अजय शर्मा पुत्र प्यारे लाल दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे में गाड़ी ने एक और वाहन को टक्कर मारी है. हादसे के दौरान आवाज सुन कर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठे हो गए व दोनों पीड़ितों को इलाज के लिए भोरंज सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर में रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भोरंज अस्पताल के डॉ. प्रतीक ने बताया कि दुर्घटना से राहगीर अजय शर्मा की दोनों टांगे प्रेस हो गई हैं. वहीं, ड्राइवर राहुल ठाकुर को हेड इंजरी हुई है. दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हमीरपुर रेफर कर दिया गया है. एसएचओ सीआर चौधरी ने बताया कि सुलगवान में हुई दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें: हिमाचल में फॉल आर्मी वर्म कीट के कारण 25 फीसदी मक्की की फसल तबाह, किसान परेशान

पढ़ें: बेटे की चाह में बाप बना कातिल, पैदा होते ही बच्ची को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.