ETV Bharat / state

हमीरपुर से भागे दो कोरोना पॉजिटिव मजदूर यूपी में अपने घर पहुंचे, इस एक्ट के तहत मामला दर्ज

हमीरपुर जिला के उपमंडल भोरंज में होम क्वारंटाइन में से भागे दो कोरोना संक्रमित प्रवासी अपने राज्य उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं. भोरंज पुलिस की छानबीन में इसका खुलासा हुआ है. हालांकि, अभी दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन भोरंज थाना में दोनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

corona positive person.
कोरोना पॉजिटिव मजदूर.
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 9:00 PM IST

हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में गृह संगरोध में से भागे दो कोरोना संक्रमित प्रवासी अपने राज्य उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं. भोरंज पुलिस की छानबीन में इसका खुलासा हुआ है. हालांकि, अभी दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन भोरंज थाना में दोनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

बता दें कि भोरंज के धमरोल में उत्तर प्रदेश से लौटे दो प्रवासियों के संक्रमित पाए जाने के बाद गृह संगरोध में रहने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद उन्होंने नियमों की अवहेलना करते हुए प्रोटोकॉल को तोड़ा है.

होम क्वारंटाइन के दौरान ही दोनों के सैंपल लिए गए. बीते रविवार को ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में इन्हें गृह संगरोध में रहने के निर्देश जारी किए गए थे. सोमवार को प्रशासन को पता चला कि यह अपने किराए के मकान से गायब हो गए हैं. सूचना मिलते ही संबंधित पंचायत प्रधान ने एसडीएम भोरंज को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने कहा कि दोनों भागकर उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर चले गए हैं. यहां से वह किस वाहन से गए हैं, यह जांच की जा रही है. जाहिर है कि लेबर के होने के चलते वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही वहां तक पहुंचे होंगे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें: मंत्री रामलाल मारकंडा को IGMC किया गया शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम ने जताई चिंता

हमीरपुर: उपमंडल भोरंज में गृह संगरोध में से भागे दो कोरोना संक्रमित प्रवासी अपने राज्य उत्तर प्रदेश पहुंच गए हैं. भोरंज पुलिस की छानबीन में इसका खुलासा हुआ है. हालांकि, अभी दोनों पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, लेकिन भोरंज थाना में दोनों के खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ है.

बता दें कि भोरंज के धमरोल में उत्तर प्रदेश से लौटे दो प्रवासियों के संक्रमित पाए जाने के बाद गृह संगरोध में रहने के निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद उन्होंने नियमों की अवहेलना करते हुए प्रोटोकॉल को तोड़ा है.

होम क्वारंटाइन के दौरान ही दोनों के सैंपल लिए गए. बीते रविवार को ही इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. ऐसे में इन्हें गृह संगरोध में रहने के निर्देश जारी किए गए थे. सोमवार को प्रशासन को पता चला कि यह अपने किराए के मकान से गायब हो गए हैं. सूचना मिलते ही संबंधित पंचायत प्रधान ने एसडीएम भोरंज को इसकी सूचना दी. सूचना मिलने के बाद एसडीएम ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

एसएचओ भोरंज सीआर चौधरी ने कहा कि दोनों भागकर उत्तर प्रदेश स्थित अपने घर चले गए हैं. यहां से वह किस वाहन से गए हैं, यह जांच की जा रही है. जाहिर है कि लेबर के होने के चलते वह पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ही वहां तक पहुंचे होंगे. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और छानबीन जारी है.

ये भी पढ़ें: मंत्री रामलाल मारकंडा को IGMC किया गया शिफ्ट, कोरोना पॉजिटिव होने पर सीएम ने जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.