ETV Bharat / state

भोरंज में मृत मिले दो पक्षी, बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे लोग - मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर संजीव कालिया

भोरंज उपमंडल में दो पक्ष मृत मिले हैं. मृत पक्षियों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है. मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजीव कालिया ने बताया कि एक से अधिक पक्षी मरे होते तो उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाता. बर्ड फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

birds-found-dead-in-bhoranj
मृत पक्षी
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Feb 5, 2021, 10:40 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज क्षेत्र के लगमनवी में कौवा व टिक्कर में तीतर मृत मिला है. जिसके चलते ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए हैं. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत पक्षियों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है.

ग्रामीणों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग की दी जानकारी

बताते चलें की बस्सी गांव में दो कौवे, तरक्वाड़ी में एक बगुला व लदेहड़ा में एक चमगादड़ इससे पूर्व मृत मिल चुके हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन खंड अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि मृत पक्षियों से दूर रहें, इनके पास न जाएं. ग्रामीणों ने मृत मिले पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है. इस मौके पर गार्ड नरेश कुमार, गार्ड शीतल, योग राज, किशोर शर्मा फार्मासिस्ट इत्यादि मौजूद रहे.

बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजीव कालिया ने बताया मृत कौवे व तीतर को दफना दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक से अधिक पक्षी मरे होते तो उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाता. बर्ड फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- NCC एयर स्क्वाड्रन जुबैदा पहुंची घर, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज क्षेत्र के लगमनवी में कौवा व टिक्कर में तीतर मृत मिला है. जिसके चलते ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहम गए हैं. सूचना के बाद वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृत पक्षियों को जमीन में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया है.

ग्रामीणों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग की दी जानकारी

बताते चलें की बस्सी गांव में दो कौवे, तरक्वाड़ी में एक बगुला व लदेहड़ा में एक चमगादड़ इससे पूर्व मृत मिल चुके हैं. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन खंड अधिकारी जगत राम ने ग्रामीणों को हिदायत दी कि मृत पक्षियों से दूर रहें, इनके पास न जाएं. ग्रामीणों ने मृत मिले पक्षियों का पोस्टमार्टम करवाने की मांग की है. इस मौके पर गार्ड नरेश कुमार, गार्ड शीतल, योग राज, किशोर शर्मा फार्मासिस्ट इत्यादि मौजूद रहे.

बर्ड फ्लू को लेकर विभाग अलर्ट

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर संजीव कालिया ने बताया मृत कौवे व तीतर को दफना दिया गया है. उन्होंने बताया कि एक से अधिक पक्षी मरे होते तो उनका सैंपल जांच के लिए भेजा जाता. बर्ड फ्लू को लेकर विभाग पूरी तरह से अलर्ट है.

ये भी पढ़ें- NCC एयर स्क्वाड्रन जुबैदा पहुंची घर, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

Last Updated : Feb 5, 2021, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.