हमीरपुर: जिला हमीरपुर में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी दोनों युवकों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया. अदालत ने आरोपियों को 16 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. 17 अक्टूबर को एक बार फिर से आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा.
वहीं, इस मामले में पीड़िता के बयान भी सीआरपीसी 164 के तहत अदालत में पुलिस ने दर्ज करवाए हैं. पिछले दिन महिला पुलिस थाना हमीरपुर में जिला की एक विवाहिता महिला ने अपने ही गांव के दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे.
महिला ने दोनों आरोपियों पर जान से मारने की धमकी देने औ अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने के लिए आरोप लगाए थे. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को दिन में जबकि दूसरे को देर रात गिरफ्तार कर लिया था. महिला का मेडिकल भी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में करवा लिया गया है.
इस बारे में डीएसपी हमीरपुर रेणु शर्मा का कहना है कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से 16 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा है. वहीं, पीड़िता के बयान भी 164 के तहत अदालत में दर्ज करवाए गए हैं.
पढ़ें: शिमला: लॉकडाउन में 59 लोगों ने की आत्महत्या, डिप्रेशन मानी जा रही वजह