ETV Bharat / state

21 मार्च को मंडी में कोर्फबॉल के लिए ट्रायल, हरियाणा में 31 मार्च से शुरू होगी प्रतियोगिता - हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ

21 मार्च को मंडी जिला के सरकाघाट में कोर्फबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल होने जा रहे हैं. बता दें कि 31 मार्च से हरियाणा में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसके लिए हिमाचल प्रदेश की 3 टीमों का चयन ट्रायल के आधार पर होगा.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:09 AM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी के चलते सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है. करीब डेढ़ साल बाद कोर्फबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए खिलाडि़यों का ट्रॉयल 21 मार्च को मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में लिया जाएगा. ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र और दो फोटो साथ लाने होंगे.

वीडियो.

हिमाचल की 3 टीमें होंगी शामिल

अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ ने कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल बाद राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की कोर्फबॉल प्रतियोगिता एक साथ करवाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रतियोगित 31 मार्च से 3 अप्रैल को हरियाणा राज्य के पलवल में होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की तीनों टीमें भाग लेगी.

खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा खेल अभ्यास

हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.आर. सुमन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोर्फबॉल खेल की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन में देरी हुई है लेकिन खिलाडि़यों ने अपना खेल अभ्यास नहीं छोड़ा है.

600 खिलाड़ी और अधिकारी लेंगे भाग

खिलाड़ियों में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के लिए 17वीं सब जूनियर, 27वीं जूनियर और 32वीं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता एक साथ हरियाणा के पालवल में खेली जाएगी. इसके लिए देश भर के करीब करीब 600 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की टीमों का चयन कोराना महामारी के कारण ट्रॉयल के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर भड़के सीएम जयराम, कहा: जमीन पर रहिए, नहीं तो जमीन में गाड़ देती है हिमाचल की जनता

हमीरपुर: कोरोना महामारी के चलते सभी खेल गतिविधियां रुकी हुई थी लेकिन अब धीरे-धीरे सब सामान्य हो रहा है. करीब डेढ़ साल बाद कोर्फबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है. इसके लिए खिलाडि़यों का ट्रॉयल 21 मार्च को मंडी जिला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट में लिया जाएगा. ट्रॉयल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना जन्म प्रमाण पत्र और दो फोटो साथ लाने होंगे.

वीडियो.

हिमाचल की 3 टीमें होंगी शामिल

अखिल भारतीय कोर्फबॉल संघ ने कोरोना महामारी के कारण डेढ़ साल बाद राष्ट्रीय सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग की कोर्फबॉल प्रतियोगिता एक साथ करवाने के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. प्रतियोगित 31 मार्च से 3 अप्रैल को हरियाणा राज्य के पलवल में होगी. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की तीनों टीमें भाग लेगी.

खिलाड़ियों ने नहीं छोड़ा खेल अभ्यास

हिमाचल प्रदेश कोर्फबॉल संघ के महासचिव एवं राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष बी.आर. सुमन ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण कोर्फबॉल खेल की राज्य स्तरीय और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के आयोजन में देरी हुई है लेकिन खिलाडि़यों ने अपना खेल अभ्यास नहीं छोड़ा है.

600 खिलाड़ी और अधिकारी लेंगे भाग

खिलाड़ियों में खेल भावना को प्रोत्साहन देने के लिए 17वीं सब जूनियर, 27वीं जूनियर और 32वीं सीनियर वर्ग की राष्ट्रीय कोर्फबॉल प्रतियोगिता एक साथ हरियाणा के पालवल में खेली जाएगी. इसके लिए देश भर के करीब करीब 600 खिलाड़ी और अधिकारी भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की टीमों का चयन कोराना महामारी के कारण ट्रॉयल के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस पर भड़के सीएम जयराम, कहा: जमीन पर रहिए, नहीं तो जमीन में गाड़ देती है हिमाचल की जनता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.