हमीरपुरः जल शक्ति विभाग हमीरपुर के माध्यम से नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पेयजल के महत्व को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस सिलसिले में वीरवार को एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन खंड विकास कार्यालय हमीरपुर में किया गया. इस प्रशिक्षण कार्याशाला में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और विशेषज्ञों ने पेयजल की गुणवत्ता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी के साथ जलसंकट व इसके कारणों को लेकर भी चर्चा हुई. वहीं, इस समस्या से निपटने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को इस दौरान टिप्स भी दिए गए.
पानी की जांच के लिए भी लोगों को किया प्रेरित
जल शक्ति विभाग समन्वयक सुनील कुमार ने कहा कि नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को पेयजल की गुणवत्ता को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है. उनका कहना है कि गर्मियों के मौसम में इस प्रशिक्षण का महत्व और भी बढ़ जाता है. गर्मियों के दिनों में जलजनित रोगों में बढ़ोतरी होती है. ऐसे में लोगों को जागरूक करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाना जरूरी है. किसी भी क्षेत्र में जलसंकट न हो इसके लिए जागरूकता जरूरी है. पानी की जांच के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि गर्मियों के दिनों में जिला हमीरपुर के कई क्षेत्रों पेयजल का संकट पैदा होता है. ऐसे में समय रहते विभाग की तरफ से संबंधित क्षेत्रों के लोगों को जागरूक भी किया जाता है ताकि समस्या पेश आने पर सही ढंग से निपटा जा सके. इसके साथ ही विभाग ने पानी की जांच करने की लोगों से अपील की है.
ये भी पढ़े:- हिमाचल में यहां मिलते हैं 120 प्रकार के मोमोज! अन्य राज्यों के लोग भी हैं दीवाने