ETV Bharat / state

आयोग पेपर लीक प्रकरण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी, पूर्व सचिव की तैयारी

ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब जल्द ही वरिष्ठ एचएएस अधिकारी जितेंद्र कंवर को भी गिरफ्तार करने के कयास लगाए जा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

आयोग पेपर लीक प्रकरण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी.
आयोग पेपर लीक प्रकरण में ट्रैफिक इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी.
author img

By

Published : Mar 31, 2023, 8:05 PM IST

Updated : Mar 31, 2023, 8:33 PM IST

हमीरपुर: कर्मचारी चयन आयोग पोस्टकोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमीरपुर निवासी रवि कुमार आरटीओ दफ्तर धर्मशाला में सेवाएं दे रहा था. यहां पर निजी निवास से विजिलेंस ने उसे वीरवार रात को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में दर्ज पहली एफआईआर में नामजद किए गए आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को भी गिरफ्तार करने की तैयारी विजिलेंस ने कर ली है.

विजिलेंस के हाथ ठोस और पुख्ता सबूत लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूर्व सचिव को विजिलेंस गिरफ्तार कर सकती है. प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाए जाने की मंजूरी मिलने के बाद जितेंद्र कंवर की गिरफ्तारी के कयास लगातार लगाए जा रहे थे. जांच में पुख्ता और ठोस सबूत मिलने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि 1 या 2 दिन में लगातार 6 साल तक आयोग के कर्ताधर्ता रहे वरिष्ठ एचएएस अधिकारी जितेंद्र कंवर आखिरकार गिरफ्तार किए जाएंगे.

पेपर लीक प्रकरण में पोस्टकोड 965 जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट की लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में 23 दिसंबर 2022 को दर्ज दर्ज एफआईआर में पूर्व सचिव को कुछ दिन पहले ही नामजद किया गया है. वहीं, पेपर लीक प्रकरण में दर्ज पांचवी एफआईआर में पोस्टकोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अभ्यर्थी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के मामले में पेपर लीक प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद उसके दो बेटों और अभ्यर्थी रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के 6 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. 21 सितंबर 2020 से इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके लिए 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस मामले में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद कुल 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

कल एक बार फिर हमीरपुर पहुंचेंगे डीआईजी शिवा कुमार- डीआईजी विजिलेंस शिवा कुमार शनिवार को एक बार फिर पेपर लीक प्रकरण में जांच करने के लिए हमीरपुर पहुंचेंगे. वह इस दौरान केस को रिव्यू करेंगे. माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में अभी तक दर्ज की गई सभी एफआईआर को बारीकी से जांचा जाएगा. विजिलेंस के एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी रवि कुमार को धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: HPSSC Paper Leak Case: कला अध्यापक का पर्चा खरीदने वाली आरोपी सुनीता को 31 मार्च तक पुलिस रिमांड

हमीरपुर: कर्मचारी चयन आयोग पोस्टकोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी ट्रैफिक इंस्पेक्टर रवि कुमार को विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है. हमीरपुर निवासी रवि कुमार आरटीओ दफ्तर धर्मशाला में सेवाएं दे रहा था. यहां पर निजी निवास से विजिलेंस ने उसे वीरवार रात को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में दर्ज पहली एफआईआर में नामजद किए गए आयोग के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को भी गिरफ्तार करने की तैयारी विजिलेंस ने कर ली है.

विजिलेंस के हाथ ठोस और पुख्ता सबूत लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही पूर्व सचिव को विजिलेंस गिरफ्तार कर सकती है. प्रदेश सरकार की तरफ से पूर्व सचिव के खिलाफ अभियोग चलाए जाने की मंजूरी मिलने के बाद जितेंद्र कंवर की गिरफ्तारी के कयास लगातार लगाए जा रहे थे. जांच में पुख्ता और ठोस सबूत मिलने के बाद अब संभावना जताई जा रही है कि 1 या 2 दिन में लगातार 6 साल तक आयोग के कर्ताधर्ता रहे वरिष्ठ एचएएस अधिकारी जितेंद्र कंवर आखिरकार गिरफ्तार किए जाएंगे.

पेपर लीक प्रकरण में पोस्टकोड 965 जूनियर ऑफिसर असिस्टेंट की लिखित परीक्षा पेपर लीक मामले में 23 दिसंबर 2022 को दर्ज दर्ज एफआईआर में पूर्व सचिव को कुछ दिन पहले ही नामजद किया गया है. वहीं, पेपर लीक प्रकरण में दर्ज पांचवी एफआईआर में पोस्टकोड 819 ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अभ्यर्थी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के मामले में पेपर लीक प्रकरण की मुख्य आरोपी उमा आजाद उसके दो बेटों और अभ्यर्थी रवि कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

गौरतलब है कि कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के 6 पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था. 21 सितंबर 2020 से इस भर्ती परीक्षा के लिए प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिसके लिए 35 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस मामले में पेपर लीक की पुष्टि होने के बाद कुल 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.

कल एक बार फिर हमीरपुर पहुंचेंगे डीआईजी शिवा कुमार- डीआईजी विजिलेंस शिवा कुमार शनिवार को एक बार फिर पेपर लीक प्रकरण में जांच करने के लिए हमीरपुर पहुंचेंगे. वह इस दौरान केस को रिव्यू करेंगे. माना जा रहा है कि पेपर लीक प्रकरण में अभी तक दर्ज की गई सभी एफआईआर को बारीकी से जांचा जाएगा. विजिलेंस के एडीजीपी सतवंत अटवाल त्रिवेदी का कहना है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर पेपर लीक मामले में आरोपी रवि कुमार को धर्मशाला से गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें: HPSSC Paper Leak Case: कला अध्यापक का पर्चा खरीदने वाली आरोपी सुनीता को 31 मार्च तक पुलिस रिमांड

Last Updated : Mar 31, 2023, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.