ETV Bharat / state

हमीरपुर जनपद में बनेंगी दस नई सड़कें, कनेक्टिविटी को करेंगी सुदृढ़ः अनुराग ठाकुर - Barsar Assembly Constituency

हमीरपुर जनपद में दस नई सड़कों को निर्माण (Public works department Himachal) होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सड़कों के निर्माण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी लोगों से साझा की है. उन्होंने कहा कि जनपद हमीरपुर में दस नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. हमीरपुर जनपद में 10 नई सड़कों की मंजूरी मिलने से कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी.

Union Minister Anurag Thakur
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Apr 30, 2022, 8:32 AM IST

हमीरपुर: हमीरपुर जनपद में दस नई सड़कों को निर्माण (Public works department Himachal) होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सड़कों के निर्माण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी लोगों से साझा की है. उन्होंने कहा कि जनपद हमीरपुर में दस नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. हमीरपुर जनपद में 10 नई सड़कों की मंजूरी मिलने से कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में सड़कों की उपयोगिता सर्वविदित है. सड़कों का निर्माण विकास का परिचायक है और हिमाचल प्रदेश रोड कनेक्टिविटी और सड़क निर्माण में बाकी पहाड़ी राज्यों से कहीं आगे खड़ा है.

उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को उच्च गुणवत्तायुक्त बेहतर रोड कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए वह सदैव कार्यरत और प्रयासरत हैं. अनुाराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जनपद में 10 नई सड़कों की मंजूरी के लिए गत दिनों प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (Public works department Himachal) को पत्र लिखकर सड़कों की जरूरत और लोगों की मांग से से विभाग को अवगत कराया था. बता दें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में 4, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) में चार और बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में दो नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है.

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में रमन पटियाल के घर से डलवाना ब्राहमणा मुठान तक पक्की सड़क, जोल पंचायत के गांव समौना गांव के लिए संपर्क का निर्माण, बगेहड़ा से गौशाला समौना गांव तक संपर्क मार्ग, दुर्गा देवी पत्नी स्व गंगा राम स्वतंत्रता सेनानी के गांव के एक किमी संपर्क सड़क, हमीरपुर विधानसभा के तहत सतपाल के घर से श्मशान घाट खड्ड तक की सड़क, लम्बलू आयुर्वेदिक अस्पताल से खड्ड के किनारे स्थित शनिदेव मंदिर तक बाईपास संपर्क गार्ग के निर्माण को मंजूरी मिली है.

इसके अलावा संपर्क सड़क लम्बलू से सिकान्दर वाया मोही चन्दू राम के घर के नजदीक झटवाड तक सड़क को पक्का करना, संपर्क सड़क मुख्य सड़क तरेटी से बुक की ओर गांव तरेटी सड़क का निर्माण और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्माण लिंक रोड बल्ह चोआ जनदोह करियाला कठियाना बल्ला से होकर शुक्कर खडड पुल तक को पक्का करने हेतु, संपर्क सड़क धमाणी से उलेड का निर्माण को भी मंजूरी मिली है.

हमीरपुर: हमीरपुर जनपद में दस नई सड़कों को निर्माण (Public works department Himachal) होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस सड़कों के निर्माण को मंजूरी दिए जाने की जानकारी लोगों से साझा की है. उन्होंने कहा कि जनपद हमीरपुर में दस नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है. हमीरपुर जनपद में 10 नई सड़कों की मंजूरी मिलने से कनेक्टिविटी सुदृढ़ होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे दैनिक जीवन में सड़कों की उपयोगिता सर्वविदित है. सड़कों का निर्माण विकास का परिचायक है और हिमाचल प्रदेश रोड कनेक्टिविटी और सड़क निर्माण में बाकी पहाड़ी राज्यों से कहीं आगे खड़ा है.

उन्होंने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को उच्च गुणवत्तायुक्त बेहतर रोड कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए वह सदैव कार्यरत और प्रयासरत हैं. अनुाराग ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर जनपद में 10 नई सड़कों की मंजूरी के लिए गत दिनों प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (Public works department Himachal) को पत्र लिखकर सड़कों की जरूरत और लोगों की मांग से से विभाग को अवगत कराया था. बता दें कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र (Sujanpur Assembly Constituency) में 4, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) में चार और बड़सर विधानसभा क्षेत्र (Barsar Assembly Constituency) में दो नई सड़कों के निर्माण को मंजूरी मिली है.

सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में रमन पटियाल के घर से डलवाना ब्राहमणा मुठान तक पक्की सड़क, जोल पंचायत के गांव समौना गांव के लिए संपर्क का निर्माण, बगेहड़ा से गौशाला समौना गांव तक संपर्क मार्ग, दुर्गा देवी पत्नी स्व गंगा राम स्वतंत्रता सेनानी के गांव के एक किमी संपर्क सड़क, हमीरपुर विधानसभा के तहत सतपाल के घर से श्मशान घाट खड्ड तक की सड़क, लम्बलू आयुर्वेदिक अस्पताल से खड्ड के किनारे स्थित शनिदेव मंदिर तक बाईपास संपर्क गार्ग के निर्माण को मंजूरी मिली है.

इसके अलावा संपर्क सड़क लम्बलू से सिकान्दर वाया मोही चन्दू राम के घर के नजदीक झटवाड तक सड़क को पक्का करना, संपर्क सड़क मुख्य सड़क तरेटी से बुक की ओर गांव तरेटी सड़क का निर्माण और बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तहत निर्माण लिंक रोड बल्ह चोआ जनदोह करियाला कठियाना बल्ला से होकर शुक्कर खडड पुल तक को पक्का करने हेतु, संपर्क सड़क धमाणी से उलेड का निर्माण को भी मंजूरी मिली है.

Last Updated : Apr 30, 2022, 8:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.