हमीरपुरः आगामी शैक्षणिक सत्र से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत हिमाचल प्रदेश के सभी इंजीरियरिंग कॉलेज और बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों में 360 डिग्री फीडबैक तकनीक को क्रियान्वयन किया जाएगा. जिसके माध्यम से इंजीनियरिंग व बहुतकनीकी संस्थानों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों सहित शिक्षकों से फीडबैक ली जाएगी. यह बात हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के कुलपति प्रो. एसपी बंसल ने अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के 360 डिग्री फीडबैक विषय पर आयोजित ऑनलाइन वेबीनार में कही.
तकनिकी शिक्षी से जुड़े विभीन्न लोगों ने लिया भाग
प्रो. बंसल एआईसीटीई से संबंधित हिमाचल और पंजाब के इंजीनियरिंग और बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों के लिए आयोजित 360 डिग्री फीडबैक वेबीनार में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे. वेबीनार में एआईसीटीई के वाइस चेयरमैन प्रो एमपी पुनिया, कर्नल वी वेंकट निदेशक एआईसीटीई (एफडीसी), पंजाब तकनीकी शिक्षा निदेशक कुमार सौरभ राज, हिमाचल तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल सहित अन्य उपस्थित रहे.
शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों की प्रतिभा को बेहतर करने में अहम भूमिका
उन्होंने कहा कि यह एक उपयोगी तकनीक है, जिससे तकनीक शिक्षा से जुड़े विद्यार्थियों व सभी लोगों से फीडबैक लेने का प्रावधान रहेगा. उन्होंने कहा तकनीकी शिक्षा के सभी शिक्षण संस्थानों में 360 डिग्री फीडबैक तकनीक को लागू करने से शिक्षा के प्रदर्शन में बढ़ौतरी होगी.
उन्होंने कहा कि हर विद्यार्थी से ऊपर से नीचे और नीचे से ऊपर की ओर फीडबैक लेने की व्यवस्था रहेगी. साथ ही सभी शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों और निदेशकों की प्रतिभा को बेहतर करने में भी 360 डिग्री फीडबैक तकनीक अहम भूमिका निभाएगी.
क्या है 360 डिग्री फीडबैक तकनीक?
एआईसीटीई के 360 डिग्री फीडबैक तकनीक के लिंक को जल्द लागू करने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगा. उन्होंने कहा कि 360 डिग्री किसी विद्यार्थी के अप्रेजल या परफॉर्मेंस एससेसमेंट का एक ऐसा टूल है, जिसमें उस पर नजर रखने वालों और उसके काम से प्रभावित होने वालों, सभी का फीडबैक लिया जाता है. प्रो. बंसल ने जोहरी विंडो का उदाहरण देते हुए एआईसीटीई के प्रयास की सराहना की. वहीं, एआईसीटीई ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी विवि हमीरपुर में हो रहे नवाचार कार्यक्रमों की प्रशंसा की.
पढ़ें: ठियोग में चुनावी ड्यूटी में तैनात अधिकारियों की लापरवाही! बैलेट पेपर पर ही लिख दिए वोटरों के नाम