हमीरपुरः जिला के टौणीदेवी क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा को शिक्षक द्वारा निर्ममता से पीटने का मामला सामने आया है. छात्रा के एक करीबी रिश्तेदार ने फेसबुक पर बच्ची के शरीर पर लगी चोटों के फोटो शेयर किए हैं.
संबंधित पुलिस चौकी के अधिकारियों ने मामला संज्ञान में आने के बाद स्कूल में जाकर शिक्षक और परिजनों से इस मामले में बातचीत की है. यह फेसबुक पोस्ट 23 मई को डाली गई है, जिसके बाद यह लगातार वायरल हो रही है. सोशल मीडिया में ही जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले की छानबीन की.
वहीं, प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर के उप निदेशक कुलदीप कुमार ने भी सोशल मीडिया पर ही मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित बीईईओ को जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं. प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक हमीरपुर कुलदीप कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से ही मामला संज्ञान में आया है और संबंधित बीईईओ को जांच के आदेश दिए हैं.
पढ़ेंः भाजपा समर्थकों से उलझे नीरज भारती, धारा 144 के उल्लंघन के लिए FIR दर्ज
बता दें कि यह मामला कुछ दिन पुराना है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि एक शिक्षक ने छात्रा को पीट दिया था. इसके बाद छात्रा के एक करीबी रिश्तेदार ने फेसबुक पर इसके विरोध में छात्रा को लगी चोट के फोटो साझा करते हुए आपत्ति जताई थी, लेकिन छात्रा के परिजनों ने कोई भी शिकायत पुलिस ने नहीं करवाई थी. पुलिस के पास यह शिकायत ही नहीं पहुंच सकी थी, लेकिन सोशल मीडिया में लगातार पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस ने एक बार छानबीन की है.
उधर, डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखन पाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. छात्रा की मां ने लिखित में पुलिस को यह बयान दिया है कि वह इस मामले में कार्रवाई नहीं करना चाहते हैं. फिर भी संबंधित पुलिस टीम को मौके पर भेजकर शिक्षक से इस संबंध में माफीनामा लेने के आदेश दिए गए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह के कार्य की पुनरावृत्ति न हो.
ये भी पढ़ेंः नशे में धुत बेटे और भतीजे ने पूर्व सैनिक को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार