हमीरपुर: स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की छात्रा तेंजिन को देशभर में बेस्ट एनसीसी कैडेट चुनी गई है. बैजनाथ में 23 मई से 5 जून तक चले ट्रैकिंग कैंप में उनकी उपलब्धियों को देखते हुए इस खिताब से नवाजा गया है. छात्रा का महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य हरदेव जमवाल और स्टाफ ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
तेंजिन पीजी कॉलेज हमीरपुर की बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है. देशभर में बेस्ट कैडेट चुनी गई है खिताब हासिल करने के बाद छात्रा जैसे ही महाविद्यालय में पहुंची तो ढोल नगाड़ों से उसका स्वागत किया गया.
कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि छात्रा लाहौल स्पीति की रहने वाली है और छात्रा ने उपलब्धि हासिल कर लाहौल स्पीति के साथ ही महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है.
छात्रा का कहना है कि इस नेशनल ट्रैकिंग कैंप में देश भर से 650 कैडेट भाग लेने पहुंचे थे. वह उपलब्धि से काफी खुश हैं. वहीं, कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हरदेव जमवाल का कहना है कि जिला और प्रदेश के लिए यहां गर्व का विषय है. उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी छात्रा से प्रेरणा लेने की अपील की है.