हमीरपुर: भोरंज उपमंडल के मनोह गांव में एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है. संदिग्ध व्यक्ति ने लोगों को चकमा देकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
जानकारी के मुताबिक जब शख्स को कुछ लोगों ने सुलगवान में रोकने का प्रयास किया, लेकिन मनवीं सड़क की तरफ भाग निकला. लोगों ने मनवीं गांव के ग्रामीणों को फोन पर संदिग्ध व्यक्ति के भागने की सूचना दी. गांव के कुछ लोग सड़क पर शख्स को पकड़ने के लिए पहुंचे, लेकिन वो वहां से खड्ड की तरफ भाग गया. इसके बाद लोगों ने पीछा कर उसे मनोह खड्ड के पास दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
जाहू पुलिस ने मौके पर पहुंच कर संदिग्ध से पूछताछ की. जाहू पुलिस चौकी से एएसआई केवल सिंह ने बताया की पकड़े गए व्यक्ति के पास से राशन कार्ड और आधार कार्ड मिला है. राशन कार्ड पर संदिग्ध का नाम कमलेश और आधार कार्ड पर श्याम है.
शख्स खुद को मंडी के गौहर का रहने वाला बता रहा है. पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने बताया कि वह मंडी से शिमला जा रहा था. हालांकि पुलिस संदिग्ध का मेडिकल करवाकर उसे क्वारंटाइन में रखेगी.