हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयानों पर हमीरपुर में सीएम के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने पलटवार किया है. सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि करोड़ों के कर्ज का बोझ भाजपा सरकार छोड़कर गई है और अब विपक्ष एक बहाना बनाकर बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता सब जानती है कि पूर्व सरकार में क्या काम हुए हैं, क्योंकि भाजपा सरकार जा चुकी है और अब मुख्यमंत्री सुक्खू प्रदेश को आर्थिक बदहाली से उभारने के लिए प्रयास कर रहे हैं. जिसके सफल परिणाम सामने होंगे.
भाजपा के द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू करने की बात पर सुनील शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता ने अब वोट के द्वारा कांगेस को सत्ता में लाया है और भाजपा को इस बात से सबक लेना चाहिए, क्योंकि भाजपा के बोलने पर लोग अब विरोध नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वोट की राजनीति के चलते भाजपा ने कार्यालयों को खोला है.
सुनील शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कामों को नकारात्मक तरीके से आलोचना करने में विपक्ष लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों को जिम्मेदारियों को बांटा है और इससे लोगों को सहूलियत मिलेगी न केवल बोझ बढ़ेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार पर लगातार भाजपा नेताओं की तरफ से फिजूलखर्ची के आरोप लगाए जा रहे थे. बाकायदा शिमला में भाजपा के बड़े नेताओं ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे. वहीं, अब कांग्रेस नेताओं के द्वारा भी भाजपा को जवाब दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- CM Sukhu Meets PM Modi: पीएम मोदी से सीएम सुक्खू की पहली मुलाकात, प्रधानमंत्री ने दिया हर मदद का आश्वासन