सुजानपुर: कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास करवाने में पूरी तरह असमर्थ रही है. सुजानपुर टिहरा में हिमाचल पथ परिवहन की बसें बंद पड़ी हैं. सरकार 4 दिन बस चलाकर फिर इसे बंद कर देती है. जब तक लोगों को पता चलता है कि इस रूट की बस चल पड़ी है तब तक यह बस बंद हो जाती है. इससे आम लोगों को महंगी गाड़ियां करके घर पहुंचना पड़ रहा है.
सुजानपुर में बीजेपी के समय नहीं हुआ कोई विकास
वहीं, राजेंद्र राणा ने कहा कि बस स्टैंड पर भाजपा सरकार पक्के खो-खो का निर्माण कर सकती है, लेकिन सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए आनाकानी क्यों कर रही है, जबकि इसका शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के जरिए किया गया था. राणा ने कहा कि कांग्रेस के समय सुजानपुर में विकास हुआ है, लेकिन बीजेपी के समय किसी भी तरह का कोई विकास नहीं हुआ है.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि नगर परिषद सुजानपुर में भी कोई काम नहीं हुआ है. उन्होंने आम जनता से नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशियों को वोट करने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः- सर्व सहमति से चुना गया वॉर्ड सदस्य, वोटर लिस्ट में नाम न होने से नहीं कर पाया नामांकन