हमीरपुर: शुक्रवार दोपहर बड़सर चौक पर श्रद्धालुओं की बस में अचानक आग लग गई. बस में 45 श्रद्धालु सवार थे.
जानकारी के अनुसार पंजाब के करतारपुर जिला से श्रद्धालुओं से भरी बस बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध जा रही थी. ये बस जैसे ही बड़सर चौक बेरियल पर पहुंची, तो वहां पर मौजूद लोगों ने बस के इंजन से धुआं निकलते देखा. बस चालक को इसकी कोई भी जानकारी नहीं थी कि बस के इंजन से धुआं निकल रहा है.
स्थानीय लोगों ने बस को रुकवाया और बस ड्राइवर को इस बारे में बताया. ड्राइवर ने बस को रोका और देखा तो इंजन से धुआं निकल रहा था और इंजन में आग लगना शुरू हो गया था. लोगों की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में लगभग 45 श्रद्धालु सवार थे. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अगर समय रहते ड्राइवर को इसकी जानकारी नहीं दी जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली, लेकिन पुलिस में मामला दर्ज नहीं हुआ है.