ETV Bharat / state

बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन की तैयारी में जुटी दसवीं की छात्रा आरुषि कतना, ऐसे हासिल कर रही जानकारी - चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सम्मेलन

बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन की तैयारियों में हमीरपुर की दसवीं की छात्रा आरुषि कतना मेहनत के साथ जुटी हुई है. उन्होंने इंजीनियर शिवम छाबड़ा से बात की उन्होंने बताया कि सूर्य की किरणों से सौर ऊर्जा बनती है. सौर ऊर्जा प्लांट से एकत्रित तैयार बिजली सीधी बिजली बोर्ड को बेच कर लाखों रुपए कमाये जा रहे हैं. ऐसे छोटे-छोटे प्रोजेक्ट घरों के उपर लगाकर बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है

बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन की तैयारी में जुटी दसवीं की छात्रा आरुषि कतना
बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मेलन की तैयारी में जुटी दसवीं की छात्रा आरुषि कतना
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 8:19 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के कड़ोहता गांव की आरुषि कतना बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मलेन (चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सम्मेलन) में राज्य स्तर पर मजबूती से प्रतिनिधित्व करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है. इसके लिये ग्रामीणों के बीच जाकर सौर ऊर्जा के उपकरणों के उपयोग व उसकी उपयोगिता पर मुंडखर पंचायत के ग्रामीणों व जाहू बाजार के दुकानदारों का सर्वे करके महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है.

दसवीं कक्षा की छात्रा है आरुषि

बिलासपुर जिला के घुमारवीं डीएवी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि कतना ने जिला स्तर से राज्य स्तर के लिये चयनित हुई है. आरुषि कतना ने भोरंज उप मंडल की सुनैहल खड्ड के किनारे मुंड़खर में लगे आरपी सुमन सौर ऊर्जा प्लांट के दो सौ और पांच सौ मेगावाट के प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लांट के इंजीनियर शिवम छाबड़ा से आरुषि कतना ने कैसे सूर्य के ऊर्जा प्राप्त होती है. प्लांट से उत्पन्न बिजली को कैसे एकत्रित किया जाता है और कहां बेची जाती है, इसके लाभ और हानि क्या है, जैसी अनेकों जानकारियां हासिल की.

सौर ऊर्जा प्लांट मुंडखर में भ्रमण करके जुटाई अनेकों जानकारियां

इंजीनियर शिवम छाबड़ा ने बताया कि सूर्य की किरणों से सौर ऊर्जा बनती है. सौर ऊर्जा प्लांट से एकत्रित तैयार बिजली सीधी बिजली बोर्ड को बेच कर लाखों रुपए कमाये जा रहे हैं. ऐसे छोटे-छोटे प्रोजेक्ट घरों के उपर लगाकर बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. इसके बाद जाहू बाजार में दुकानदारों और मुंडखर पंचायत के लोगों से सौर ऊर्जा की उपयोगिता व प्रयोगिता के बारे में सर्वे किया. आरुषि कतना का कहना है कि कड़ी मेहनत करके राज्य चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सम्मेलन से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का आश्रय शर्मा पर वार, बोलेः बड़े मार्जन से हारने वालों को शोभा नहीं देती बड़ी बातें

भोरंज/हमीरपुर: उपमंडल भोरंज के कड़ोहता गांव की आरुषि कतना बाल विज्ञान कांग्रेस सम्मलेन (चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सम्मेलन) में राज्य स्तर पर मजबूती से प्रतिनिधित्व करने के लिये कड़ी मेहनत कर रही है. इसके लिये ग्रामीणों के बीच जाकर सौर ऊर्जा के उपकरणों के उपयोग व उसकी उपयोगिता पर मुंडखर पंचायत के ग्रामीणों व जाहू बाजार के दुकानदारों का सर्वे करके महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है.

दसवीं कक्षा की छात्रा है आरुषि

बिलासपुर जिला के घुमारवीं डीएवी पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में दसवीं कक्षा में पढ़ने वाली आरुषि कतना ने जिला स्तर से राज्य स्तर के लिये चयनित हुई है. आरुषि कतना ने भोरंज उप मंडल की सुनैहल खड्ड के किनारे मुंड़खर में लगे आरपी सुमन सौर ऊर्जा प्लांट के दो सौ और पांच सौ मेगावाट के प्लांट का निरीक्षण किया. इस दौरान प्लांट के इंजीनियर शिवम छाबड़ा से आरुषि कतना ने कैसे सूर्य के ऊर्जा प्राप्त होती है. प्लांट से उत्पन्न बिजली को कैसे एकत्रित किया जाता है और कहां बेची जाती है, इसके लाभ और हानि क्या है, जैसी अनेकों जानकारियां हासिल की.

सौर ऊर्जा प्लांट मुंडखर में भ्रमण करके जुटाई अनेकों जानकारियां

इंजीनियर शिवम छाबड़ा ने बताया कि सूर्य की किरणों से सौर ऊर्जा बनती है. सौर ऊर्जा प्लांट से एकत्रित तैयार बिजली सीधी बिजली बोर्ड को बेच कर लाखों रुपए कमाये जा रहे हैं. ऐसे छोटे-छोटे प्रोजेक्ट घरों के उपर लगाकर बिजली की जरूरत को पूरा किया जा सकता है. इसके बाद जाहू बाजार में दुकानदारों और मुंडखर पंचायत के लोगों से सौर ऊर्जा की उपयोगिता व प्रयोगिता के बारे में सर्वे किया. आरुषि कतना का कहना है कि कड़ी मेहनत करके राज्य चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस सम्मेलन से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पहुंचने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ें: सीएम जयराम का आश्रय शर्मा पर वार, बोलेः बड़े मार्जन से हारने वालों को शोभा नहीं देती बड़ी बातें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.