हमीरपुर: एजुकेशन हब कहे जाने वाले जिला हमीरपुर में शिक्षा के साथ-साथ स्कूली स्तर पर अब खेल प्रतिभाओं को भी निखारा जाएगा. इसके लिए जिला युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हमीरपुर में कार्य योजना तैयार कर ली है. बच्चों के शारीरिक एवं बौद्धिक और सर्वांगीण विकास के लिए विभाग ने यह निर्णय लिया है. आगामी दिनों में विभाग इस योजना को धरातल पर उतरेगा.
स्कूल स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत
जिला सेवा एवं खेल अधिकारी रवि शंकर ठाकुर ने बताया कि अब कोरोना कुछ हद तक थम चुका है. ऐसे में अब खेल विभाग ने भावी खिलाड़ियों के लिए इस तरह की शुरुआत की है. खेल विभाग के कोच पाठशाला में जाकर विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे ताकि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार किया जा सके. उन्होंने कहा कि जमीन से जुड़े कुछ ऐसे खेल भी हैं जो स्कूलों में बेहतर तरीके से खेले जा सकते हैं. इसके लिए स्कूल स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने की जरूरत है और खेल विभाग इसके लिए कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें: शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले
खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की योजना तैयार
जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की तरफ से यह प्रयास किया जा रहा है कि जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारा जा सके. इस कड़ी में ही खेलों के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे स्कूलों और स्कूली खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना तैयार की गई है.
ये भी पढे़ं- बड़ी खबर: भर्ती गड़बड़ी मामले में एनआईटी हमीरपुर के दो पूर्व अधिकारियों समेत 22 फैकल्टी को नोटिस