हमीरपुर: जिला के अणु स्थित सिंथेटिक ट्रैक में 36वीं राज्य स्तरीय महिला एवं पुरुष वर्ग की अंडर-14 राज्य स्तरीय एथलीट मीट का शुक्रवार को समापन हुआ. समापन समारोह में प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बीके नड्डा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. उन्होंने इस मौके पर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया.
प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिलों के 236 खिलाड़ियों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ओवरऑल विजेता सिरमौर जिले की टीम रही. लड़कों की 100 मीटर दौड़ में शिमला का अनमोल प्रथम रहा. वहीं, सिरमौर का आरव द्वितीय और कांगड़ा का अक्षय तृतीय स्थान पर रहा.
लड़कियों की 100 मीटर दौड़ में हमीरपुर की अंबिका राणा प्रथम रही. शिमला के दिव्य द्वितीय और किन्नौर की अंजली तृतीय स्थान पर रही. महिला वर्ग में हमीरपुर जिला ओवरऑल चैंपियन रहा.