हमीरपुर: एनएसयूआई हमीरपुर के कार्यकर्ताओं ने हाथरस में हुए कथित गैंगरेप मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है. इसके चलते मंगलवार को गांधी चौक हमीरपुर में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें राह चलते छात्रों, बुजुर्गों और महिलाओं इत्यादि के हस्ताक्षर के जरिए समर्थन लिया गया, ताकि देश में इस तरह की घटना दोबारा ना घट सके.
अभिरक्षित शर्मा, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई हमीरपुर ने कहा कि यूपी सरकार हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि एनएसयूआई इस मामले पर केंद्र सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठा रही है.
उन्होंने कहा कि एनएसयूआई ने इसके लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया है तथा हस्ताक्षर अभियान को लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. यूपी के हाथरस में बीते माह कथित दलित लड़की का गैंगरेप कर बाद में गला काटकर हत्या कर दी थी.
छात्र नेताओं का दावा है कि योगी सरकार आरोपियों को सजा देने के बजाये बचाने में लगी हुई है. इसी संदर्भ में एनएसयूआई ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से आरोपियों को फांसी दिलाने का समर्थन भी प्राप्त किया.