हमीरपुर: सुजानपुर मैदान में होली मेले के दौरान सजी दुकानों को व्यापारियों ने उठाना शुरू कर दिया है. शुक्रवार को एसडीएम सुजानपुर शिल्पी बेक्टा ने कोरोना वायरस के चलते व्यापारियों को तुरंत दुकानें उठाने के निर्देश दिये थे, जिस पर व्यापारियों ने अपनी दुकानें चौगान मैदान से हटाना शुरू कर दी हैं.
चौगान मैदान की पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी की है, ताकि लोगों समूह बनाकर मैदान में न जा सकें और जिला में लगी धारा 144 का पालन किया जा सके.
बता दें कि पिछले कई वर्षों से ये दुकानें सुजानपुर होली महोत्सव के बाद महीना भर चौगान में सजी रहती थी, लेकिन अब कोरोना महामारी के कारण जिला में धारा 144 लगा दी गई है. जिसके कारण प्रशासन ने शुक्रवार को इन दुकानदारों को जल्द दुकानें हटाने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़े: उपायुक्त सिरमौर की अपील, रविवार को घरों से बाहर न निकले लोग