हमीरपुर: साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से अब ठगी को अंजाम दे रहे हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है हिमाचल के हमीरपुर जिले में. हमीरपुर शहर में पंखा खरीदने के नाम पर दुकानदार से 28,800 की ठगी की गई है. जिसको लेकर सदर थाना हमीरपुर में केस दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं कैसे हुई ठगी?
ठगी का सिलसिला ऐसे शुरू हुआ कि दुकानदाक सुमित राजन के पास एक महिला का फोन आता है और उनकी दुकान का नाम पूछकर सिलिंग फैन खरीदने की बात करती है. उसके बाद सुमित राजन के फोन पर 3200 रुपए की जगह 32 हजार रुपये का टैक्सट मैसेज आता है.
ये भी पढ़ें- Cybercrime network busted: बेंगलुरु में बड़े साइबर क्राइम नेटवर्क का भंडाफोड़, ₹ 854 करोड़ का हेरफेर
मैसेज ऐसा कि लगे कि पूरा बैंक से ही आया हो. जैसे हमें और आपको जब कोई पैसे भेजता है तो क्रेडिट का मैसेज आता है. अब दुकानदार ने उतना ध्यान नहीं दिया. बस पैसे आ गए दिखे, लेकिन यहीं वो धोखा खा गए. अब थोड़ा सिलसिला आगे बढ़ा, महिला दोबारा फोन करती है कि बच्चे ने गलती से 3200 की जगह 32 हजार आपके खाते में डाल दिए हैं. ऐसे में सुमित राजन बिना सोच समझे 28,800 रुपये महिला के खाते में डाल देता है.
सदर थाना हमीरपुर में इस बाबत के केस दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है- डॉक्टर आकृति शर्मा, SP, हमीरपुर
ये सिलसिला यहां भी नहीं रुकता. महिला फिर फोन करती है कि बच्चे ने गलती से उसके फोन में 40 हजार और डाल दिए हैं. बस ऐसा सुनते ही दुकानदार सुमित राजन को अब शक हुआ कि आखिर बच्चा बार-बार गलती क्यों कर रहा है, लेकिन अब काफी देर हो चुकी थी. दुकानदार सुमित राजन ने जब अपना अकाउंट चेक किया तो 28,800 रुपए की राशि कम पाई गई. दुकानदार सुमित राजन ने तुरंत ठगी की शिकायत पुलिस थाना हमीरपुर में दर्ज करवा दी और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.