ETV Bharat / state

हमीरपुर में 17 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ, DC ने कोरोना वॉरियर्स का जताया आभार

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 9:11 PM IST

हमीरपुर में गुरुवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज घर लौट गए हैं. प्रशासन की ओर से इन्हें होम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. डीसी हरिकेश मीणा ने इस अवसर पर डीसीसीसी, हमीरपुर पहुंच कर स्वस्थ हुए लोगों का उत्साहवर्द्धन किया और कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया.

dc hamirpur
हमीरपुर में 17 कोरोना संक्रमित हुए स्वस्थ.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस महामारी से जंग जीतने वाले 17 लोगों को आज यानी गुरुवार को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. समर्पित कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में उपचाराधीन इन 17 मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट बीते कल नेगेटिव आने की पुष्टि हुई थी.

डीसी हरिकेश मीणा ने इस अवसर पर डीसीसीसी हमीरपुर पहुंच कर स्वस्थ हुए लोगों का उत्साहवर्द्धन किया और कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया. डीसी हमीरपुर ने कहा कि स्वस्थ हुए सभी लोग एवं उनके परिजन अब समाज में एक प्रेरक के रूप में कार्य करें, जिससे इस महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके. डीसी ने आग्रह किया कि होम क्वारंटाइन में सभी लोग एवं उनके परिजन सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना कर अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण दें.

ठीक हुए 17 लोगों की जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में गांव छनेड़ का 10 वर्षीय बच्चा, सनेड की 18 वर्षीय युवती, गांव तूह के 41 वर्षीय व्यक्ति, गांव भकरेड़ी के 21 वर्षीय युवक, दकोल की 62 वर्षीय महिला, गांव सम्मू के 36 वर्षीय व्यक्ति, डुंगरी के 26 वर्षीय युवक, अमनेड़ के 31 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय लड़की सवस्थ हो कर घर लौट गई है.

इसके अलावा मतेरियाणा के 57 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला, धमांदर का 25 वर्षीय युवक, मझोट के 33 वर्षीय व्यक्ति, नुहरा और झनिक्कर गांव के 30-30 वर्षीय दो युवा और समाला का 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.

डॉ. सोनी ने ठीक हुए इन सभी लोगों और उनके परिजनों से होम क्वारंटाइन के नियमों का पूर्णतया पालन करने और कोरोना महामारी के प्रति आम लोगों को जागरुक करने में सक्रिय सहयोग की अपील की है.

हमीरपुर में कोरोना की स्थिति

डॉ. सोनी ने बताया कि 02 जुलाई, 2020 को जिला में कुल संक्रिमत लोगों की संख्या अब 250 है, जिनमें से 161 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, दो की मृत्यु हो गई थी और 87 सक्रिय मामले हैं. इनमें से कोरोना समर्पित संस्थान डीसीएच भोटा में पांच मरीज और समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर में 80 मरीज दाखिल हैं और दो मरीज मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) रेफर किए गए थे.

डॉ. सोनी ने बताया कि गत 01 जुलाई, 2020 को कुल 192 नमूने एकत्र किए गए जिन्हें 02 जुलाई, 2020 को आईएचबीटी पालमपुर जांच के लिए भेजा गया है. जिला में अभी तक 11,520 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

पढ़ें: कांगड़ा में बहू के संपर्क में आने से 65 वर्षीय सास भी हुई कोरोना संक्रमित, जिला में 280 हुए कुल मामले

हमीरपुर: जिला हमीरपुर में कोरोना वायरस महामारी से जंग जीतने वाले 17 लोगों को आज यानी गुरुवार को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. समर्पित कोविड केयर सेंटर हमीरपुर में उपचाराधीन इन 17 मरीजों की फॉलोअप रिपोर्ट बीते कल नेगेटिव आने की पुष्टि हुई थी.

डीसी हरिकेश मीणा ने इस अवसर पर डीसीसीसी हमीरपुर पहुंच कर स्वस्थ हुए लोगों का उत्साहवर्द्धन किया और कोरोना योद्धाओं का आभार भी जताया. डीसी हमीरपुर ने कहा कि स्वस्थ हुए सभी लोग एवं उनके परिजन अब समाज में एक प्रेरक के रूप में कार्य करें, जिससे इस महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिल सके. डीसी ने आग्रह किया कि होम क्वारंटाइन में सभी लोग एवं उनके परिजन सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशों की अनुपालना कर अन्य लोगों के लिए भी उदाहरण दें.

ठीक हुए 17 लोगों की जानकारी

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि स्वस्थ हुए लोगों में गांव छनेड़ का 10 वर्षीय बच्चा, सनेड की 18 वर्षीय युवती, गांव तूह के 41 वर्षीय व्यक्ति, गांव भकरेड़ी के 21 वर्षीय युवक, दकोल की 62 वर्षीय महिला, गांव सम्मू के 36 वर्षीय व्यक्ति, डुंगरी के 26 वर्षीय युवक, अमनेड़ के 31 वर्षीय व्यक्ति, 45 वर्षीय महिला और 14 वर्षीय लड़की सवस्थ हो कर घर लौट गई है.

इसके अलावा मतेरियाणा के 57 वर्षीय व्यक्ति और 50 वर्षीय महिला, धमांदर का 25 वर्षीय युवक, मझोट के 33 वर्षीय व्यक्ति, नुहरा और झनिक्कर गांव के 30-30 वर्षीय दो युवा और समाला का 45 वर्षीय व्यक्ति शामिल है.

डॉ. सोनी ने ठीक हुए इन सभी लोगों और उनके परिजनों से होम क्वारंटाइन के नियमों का पूर्णतया पालन करने और कोरोना महामारी के प्रति आम लोगों को जागरुक करने में सक्रिय सहयोग की अपील की है.

हमीरपुर में कोरोना की स्थिति

डॉ. सोनी ने बताया कि 02 जुलाई, 2020 को जिला में कुल संक्रिमत लोगों की संख्या अब 250 है, जिनमें से 161 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं, दो की मृत्यु हो गई थी और 87 सक्रिय मामले हैं. इनमें से कोरोना समर्पित संस्थान डीसीएच भोटा में पांच मरीज और समर्पित कोविड केयर सेंटर, हमीरपुर में 80 मरीज दाखिल हैं और दो मरीज मेडिकल कॉलेज नेरचौक (मंडी) रेफर किए गए थे.

डॉ. सोनी ने बताया कि गत 01 जुलाई, 2020 को कुल 192 नमूने एकत्र किए गए जिन्हें 02 जुलाई, 2020 को आईएचबीटी पालमपुर जांच के लिए भेजा गया है. जिला में अभी तक 11,520 नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

पढ़ें: कांगड़ा में बहू के संपर्क में आने से 65 वर्षीय सास भी हुई कोरोना संक्रमित, जिला में 280 हुए कुल मामले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.