हमीरपुर: हमीरपुर में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर डीसी हरिकेश मीणा ने बताया कि जिला में बीते दिन बुधवार को कोरोना वायरस के सात नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इन सात कोरोना मरीजों में दो महिलाएं, चार पुरूष और एक छह वर्षीय लड़का शामिल है. साथ ही हमीपुर में बुधवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज भी स्वस्थ हुए हैं.
डीसी हमीरपुर ने बताया कि हमीरपुर में अब कोरोना संक्रमित मामलों की कुल संख्या 141 हो गई है. जिसमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और 109 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. हमीरपुर में अब कोरोना के 31 एक्टिव मामले रह गए हैं. इस समय 28 कोरोना संक्रमित मरीज कोविड केयर सेंट्र डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर में 3 मरीज कोविड केयर सेंटर भोटा में दाखिल हैं.
सात नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की जानकारी
वहीं, 15 जून को भेजे गए 186 में से 172 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पांच फॉलोअप रिपोर्रट पॉजीटिव पाई गई हैं, दो की रिपोर्ट आना बाकी है और सात मामले कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. 16 जून के लिए गए 165 सैंपल की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई हैं.
हरिकेश मीणा ने बताया कि हमीरपुर में सात नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों में से भोरंज क्षेत्र के टूह गांव का 41 वर्षीय व्यक्ति जो 9 जून को दिल्ली से टैक्सी में घर आया था. इसे कोहली के टैक्सी चालक ने घर पहुंचाया था. यह मट्टनसिद्ध के एक निजी होटल में होम क्वारंटाइन में था. इसका सैंपल 15 जून को भेजा गया था, दूसरा 21 वर्षीय व्यक्ति गांव भकरेड़ी बड़सर क्षेत्र से है. यह व्यक्ति 9 जून को मुंबई से आया था और बाबा बालकनाथ ट्रस्ट संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन था. इसका सैंपल भी 15 जून को भेजा गया था.
गसोता का एक 60 वर्षीय व्यक्ति 14 जून को दिल्ली से टैक्सी में आया था और इसे डॉ. राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में दाखिल किया गया था. यह मरीज मधुमेह से भी पीड़ित और इसका सैंपल 15 जून को भेजा गया था. बड़सर क्षेत्र से चौथा 35 वर्षीय व्यक्ति, पांचवीं उसकी 32 वर्षीय पत्नी और छठा उसका 6 वर्षीय बेटा ये तीनों 6 जून को दिल्ली से आए थे व बिझड़ी-बड़सर में होम क्वारंटाइन में थे.
इनके लोगों के सैंपल 15 जून को भेजे गए थे. सातवीं भोरंज क्षेत्र के सनेड़ की 18 वर्षीय युवती दिल्ली से आई थी और होम क्वारंटाइन में थी. बुधवार शाम तक रिपोर्ट सामने आते ही छह मरीजों को कोविड-19 समर्पित स्वास्थ्य केन्द्र डीसीसीसी एनआईटी हमीरपुर और हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में दाखिल मरीज को भोटा शिफ्ट कर दिया गया है.
वहीं, 17 जून को जिला हमीरपुर में कुल 196 सैंपल लिए गए थे. 18 जून को जांच के लिए ये सैंपल आईएचबीटी पालमपुर भेज दिए गए है. इनमें से एनआईटी हमीरपुर से इंनक्लुसिव/फॉलोअप सैंपल 6, चिकित्सा खंड भोरजं से 36, टौणी देवी से 26, सुजानपुर से 13, नादौन से 40, बड़सर से 44, गलोड़ से 27, आरकेजीएमसी हमीरपुर से 4 सैंपल लिए गए.
पढ़ें: बिलासपुर के पांच छात्रों ने चमकाया नाम, टॉप-10 में भी मारी बाजी