हमीरपुर: जिला हमीरपुर के ग्लोड़ खास का सेना जवान हिमाचल का वीर सपूत पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गया. पाकिस्तान ने बीती रात सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन किया.
जवाब में मोर्च पर तैनात रोहिन ने भी एलएमजी से फायर खोल दिया. रोहिन ने एलएमजी से 200 राउंड गोलियां पाकिस्तानी बंकरों पर बरसा दी, लेकिन इसी बीच रोहिन पाकिस्तान की ओर से की जा रही फायरिंग की चपेट में आ गया.
उपचार के दौरान श्रीनगर के आर्मी अस्पताल में वह शहीद हो गए. रोहिन कुमार 25 निवासी गलोड़ खास 14 पंजाब रेजीमेंट में अप्रैल 2016 में भर्ती हुए थे. नवंबर में उनकी शादी प्रस्तावित थी. बताया जा रहा है कि वह इकलौते बेटे थे. पंचायत प्रधान शकुंतला देवी का कहना है कि परिजनों को सेना की तरफ से शहादत की सूचना मिली है.
जब इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि परिजनों और ग्रामीणों की तरफ से इस तरह की सूचना मिली है, लेकिन आधिकारिक सूचना का इंतजार किया जा रहा है सेना से इस बारे में संपर्क साधा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- जिम्मेदारी संभालने के बाद पहली बार घर लौटे सुखराम-कश्यप, 2022 में मिशन रिपीट का दावा