हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के तहत वार्ड नंबर 11 में कई सालों से पेश आ रही सीवरेज की समस्या से स्थानीय लोग परेशान हैं. इस समस्या का समाधान ना तो स्थानीय विधायक नरेंद्र ठाकुर कर पाए और ना ही विभाग लोगों की सुनवाई कर रहा है, जिसके चलते लोग मजबूर होकर बुधवार को जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से मिले और समस्या के बारे में उन्हें अवगत करवाया.
नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 11 के निवासी सेवानिवृत्त कर्नल वीर सिंह का कहना है कि कई बार जल शक्ति विभाग को इस बारे में अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. इस वजह से लोग परेशान हो रहे हैं. उनका कहना है कि स्थानीय विधायक को भी इस समस्या के बारे में बताया गया था, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ. लोगों ने जल्द से जल्द समस्या के समाधान की मांग उठाई है.
वार्ड नंबर 11 के निवासियों की मांग पर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर 11 के छूटे क्षेत्रों को भी सीवरेज लाइन से जोड़ा जाएगा. इसके लिए विभाग ने लगभग 46 लाख रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है. इस पर शीघ्र ही काम शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें: अनुच्छेद 118 पर महेंद्र ठाकुर का बड़ा बयान
ये भी पढ़ें: सिरमौर में आरंभ हुआ देश का पहला कोविड-19 आयुष चिकित्सालय, मिलेंगी ये सुविधाएं