ETV Bharat / state

Hamirpur News: बेटी के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के सिलसिले में SP हमीरपुर से मिले परिजन - हमीरपुर के डेरा परोल में हत्या का मामला

जिला हमीरपुर में एक परिवार के लोग SP हमीरपुर आकृति शर्मा से मिले. वजह है उनकी बेटी की मौत. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और बच्चों की कस्टडी मायके पक्ष के पास दी जाए. (Hamirpur Local News)

Himachal Pradesh News
बेटी के हत्यारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के सिलसिले में SP हमीरपुर से मिले परिजन
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 3:36 PM IST

मृतक महिला के पिता कमलेश कुमार, मृतक महिला के भाई आशीष कुमार.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज थाना में महिला के हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर मायका पक्ष के लोगों ने एसपी हमीरपुर से मुलाकात की है. सोमवार को मृतक महिला के पिता माता और भाई ने रिश्तेदारों के साथ SP हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी साथ लाए गए थे. मायके पक्ष के लोगों ने इन बच्चों की कस्टडी उन्हें दिए जाने की मांग पुलिस से की है.

गौरतलब है कि बीते वीरवार को थाना के अंतर्गत डेरा परोल में हत्या की यह वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में IPC की धारा 302 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर 4 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के पति सास ससुर और एक अन्य परिजन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब इस मामले में मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना है कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है. वहीं, इस मामले में SP हमीरपुर आकृति शर्मा ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि कानून के तहत मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

मृतक महिला के पिता कमलेश कुमार का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी को बेड के ऊपर रखा गया था. उनके बेटे की हत्या हुई है और वह इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेटी को तंग के जाने का उन्हें शक होता था, लेकिन बेटी कहती थी कि वह सब कुछ संभाल लेगी.

मृतक महिला के भाई आशीष कुमार का कहना है कि बहन के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए यह वह मांग उठाते हैं. बहन का 2 साल की बेटी है और 5 साल का बेटा है वह उनके पास है. एसपी हमीरपुर में मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया है. पुलिस से बच्चों की कस्टडी की मांग उन्होंने रखी थी. फिलहाल बच्चे उनके पास ही हैं.

Read Also- MC Shimla Election: भाजपा में बगावत, टिकट न मिलने से नाराज पूर्व पार्षद, इंजनघर वार्ड से आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

मृतक महिला के पिता कमलेश कुमार, मृतक महिला के भाई आशीष कुमार.

हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज थाना में महिला के हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर मायका पक्ष के लोगों ने एसपी हमीरपुर से मुलाकात की है. सोमवार को मृतक महिला के पिता माता और भाई ने रिश्तेदारों के साथ SP हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी साथ लाए गए थे. मायके पक्ष के लोगों ने इन बच्चों की कस्टडी उन्हें दिए जाने की मांग पुलिस से की है.

गौरतलब है कि बीते वीरवार को थाना के अंतर्गत डेरा परोल में हत्या की यह वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में IPC की धारा 302 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर 4 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के पति सास ससुर और एक अन्य परिजन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब इस मामले में मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना है कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है. वहीं, इस मामले में SP हमीरपुर आकृति शर्मा ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि कानून के तहत मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

मृतक महिला के पिता कमलेश कुमार का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी को बेड के ऊपर रखा गया था. उनके बेटे की हत्या हुई है और वह इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेटी को तंग के जाने का उन्हें शक होता था, लेकिन बेटी कहती थी कि वह सब कुछ संभाल लेगी.

मृतक महिला के भाई आशीष कुमार का कहना है कि बहन के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए यह वह मांग उठाते हैं. बहन का 2 साल की बेटी है और 5 साल का बेटा है वह उनके पास है. एसपी हमीरपुर में मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया है. पुलिस से बच्चों की कस्टडी की मांग उन्होंने रखी थी. फिलहाल बच्चे उनके पास ही हैं.

Read Also- MC Shimla Election: भाजपा में बगावत, टिकट न मिलने से नाराज पूर्व पार्षद, इंजनघर वार्ड से आजाद उम्मीदवार के तौर पर भरा नामांकन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.