हमीरपुर: जिला हमीरपुर के भोरंज थाना में महिला के हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच करने की मांग को लेकर मायका पक्ष के लोगों ने एसपी हमीरपुर से मुलाकात की है. सोमवार को मृतक महिला के पिता माता और भाई ने रिश्तेदारों के साथ SP हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचे. इस मुलाकात के दौरान मृतक महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे भी साथ लाए गए थे. मायके पक्ष के लोगों ने इन बच्चों की कस्टडी उन्हें दिए जाने की मांग पुलिस से की है.
गौरतलब है कि बीते वीरवार को थाना के अंतर्गत डेरा परोल में हत्या की यह वारदात सामने आई है. पुलिस ने मामले में IPC की धारा 302 और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज कर 4 परिजनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के पति सास ससुर और एक अन्य परिजन को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, अब इस मामले में मृतक महिला के मायके पक्ष के लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है.
प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों का कहना है कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष के लोगों ने ही उसकी हत्या की है. वहीं, इस मामले में SP हमीरपुर आकृति शर्मा ने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा का कहना है कि कानून के तहत मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.
मृतक महिला के पिता कमलेश कुमार का कहना है कि जब वह मौके पर पहुंचे तो उनकी बेटी को बेड के ऊपर रखा गया था. उनके बेटे की हत्या हुई है और वह इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बेटी को तंग के जाने का उन्हें शक होता था, लेकिन बेटी कहती थी कि वह सब कुछ संभाल लेगी.
मृतक महिला के भाई आशीष कुमार का कहना है कि बहन के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए यह वह मांग उठाते हैं. बहन का 2 साल की बेटी है और 5 साल का बेटा है वह उनके पास है. एसपी हमीरपुर में मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करने का उन्हें आश्वासन दिया है. पुलिस से बच्चों की कस्टडी की मांग उन्होंने रखी थी. फिलहाल बच्चे उनके पास ही हैं.