हमीरपुर: देवभूमि हिमाचल में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. मामला हमीरपुर के बड़सर क्षेत्र का है. जहां पर एक शिक्षक पर अपने स्कूल की 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुर्व्यवहार किया.
बता दें कि आरोपित प्रिंसिपल पीड़िता छात्रा को मोबाइल और पैसे देकर बहला-फुसलाकर लगातार कई महीनों से दुर्व्यवहार कर रहा था. मामला एक सरकारी स्कूल का है जिसका प्रिंसिपल सेना से रिटायर होकर शिक्षा विभाग में लंबे समय से सेवाएं दे रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि आरोपी प्रिंसिपल ने नाबालिग छात्रा न केवल छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने के साथ मामले को दबाने के लिए परिजनों से डील तक करता रहा. प्रिंसिपल छात्रा को कभी महंगे फोन तो कभी नगद राशि भी दिया करता था, जब परिजन इस बारे में प्रिंसिपल से पूछते थे, तो वह कहता था कि आपकी बेटी होनहार है, इसलिए वह उसकी मदद करना चाहता है.
बुधवार दोपहर को छात्रा के परिजन और अन्य बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे और स्कूल में खूब हंगामा किया. तनाव को देखते हुए एसडीएम और डीएसपी और शिक्षा उपनिदेशक हायर भी मौके पर पहुंचे. डीएसपी जसवीर ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर प्रिंसीपल को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अभी सूचना मिली है कि बड़सर क्षेत्र में परिजन स्कूल में पहुंचकर नारेबाजी कर रहे हैं. इस मामले में डीएसपी बड़सर को मौके पर भेजा गया. स्कूल प्रिंसिपल पर छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोप लगे हैं. पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट होगी. आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर लिया गया है.