हमीरपुर: जिला हमीरपुर के सुजानपुर में विधायक राजेंद्र राणा ने इन्वेस्टर्स मीट को लेकर प्रदेश सरकार पर कई सवाल उठाए हैं. राणा ने कहा है कि इन्वेस्टर्स मीट पर जनता की वाहवाही लूट रही प्रदेश सरकार से बीते दो साल में सूबे के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ.
राजेंद्र राणा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार बताए कि इन्वेस्टर्स मीट में कितने एम.ओ.यू. साइन हुए और किस-किस क्षेत्र में निवेश किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र व प्रदेश सरकार की बातें हवाई साबित हुई हैं. नई रेल लाइन बिछाने या फिर पुरानी रेल लाइनों के विस्तारीकरण से केंद्र सरकार ने हाथ पीछे खींच लिए हैं तो 69 एनएच पर प्रदेश को पीठ दिखा दी है.
राणा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रदेश की कोई मदद नहीं कर रही है और अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्पष्ट कर दिया है कि प्रदेश को अपने संसाधनों से ही काम चलाना होगा. उन्होंने कहा कि जनता का अब सरकार से विश्वास उठ रहा है. इन्वेस्टर्स मीट व बड़े नेताओं को खुश करने के लिए सरकार ने इस इवेन्टर्स मीट पर करोड़ों रुपये फूंक दिए, जबकि यह पैसा जनता का था.