हमीरपुर: महाराष्ट्र में हुए सियासी ड्रामे पर उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पूरे सियासी घटनाक्रम के लिए शिवसेना को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने अपने धर्म, विचारों और अपने इरादे को कांग्रेस के हाथ में बेच दिया है.
पूर्व सांसद राम विलास वेदांती ने कहा कि शिवसेना के किए गए काम का ही दुष्परिणाम था कि भाजपा वहां पर सरकार नहीं बना पाई है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि शिवेसना-कांग्रेस और एनसीपी की सरकार 5 साल नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर विश्वास मत हासिल करना कोई आसान बात नहीं है. आगे क्या होगा यहां आने वाला वक्त ही बताएगा.
वहीं, महाराष्ट्र के इस सियासी ड्रामा में राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले गृह मंत्री अमित शाह पर एनसीपी नेता शरद पवार के भारी पड़ने के सवाल पर उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.