हमीरपुर: जिला हमीरपुर में सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने केंद्रीय वित्त व कारर्पोरेट राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर को आड़े हाथों लिया. राजेंद्र राणा ने अनुराग ठाकुर को हमीरपुर तक रेल मार्ग पहुंचाने का वादा याद दिलाया है.
इसके साथ ही उन्होंने धर्मशाला में एचपीसीए के होटल द पवेलियन को लेकर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि यदि अनुराग ठाकुर हमीरपुर को रेल मार्ग तक पहुंचाने में असमर्थ हैं, तो वह हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता से माफी मांगें.
विधायक ने अनुराग ठाकुर से पूछा है कि जिस हमीरपुर रेल लाइन का राग वे वर्ष 2008 से अभी तक अलाप रहे हैं. वह जनता के बीच उसकी स्थिति को स्पष्ट करें कि हमीरपुर में रेल आएगी या नहीं. उन्होंने कहा कि ऐसा कहा जा रहा है कि अब प्रदेश सरकार को पचास फीसदी शेयरिंग करनी पड़ेगी, जो प्रदेश पहले से कर्ज के बोझ में डूबी है, वो पचास फीसदी खर्च कहां से वहन करेगी.
राणा ने सवाल उठाया कि धर्मशाला में द पेवेलियन होटल बनाया गया था. उसकी स्थिति भी स्पष्ट की जाए कि होटल का डायरेक्टर और एमडी कौन है? इसके साथ ही विधायक ने पूछा कि यह जमीन एचपीसीए के नाम है या हिमाचल प्लेयर एसोसिएशन के नाम?
राणा ने यह भी सवाल किया कि जिस हाई एल्टीट्यूट पर जिस आईस स्केटिंग रिंक के लिए जमीन मांगी जा रही है वो भी हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के नाम मांग रहे हैं या हिमाचल प्लेयर एसोसिएशन के नाम?